राहुल गांधी के `गुजरात मिशन` को कुंद करने के लिए अमित शाह चलेंगे ये 5 चाल
रविवार को शाह ने अपनी पहली चाल चलते हुए गुजरात पहुंच गए हैं. उन्होंने यहां गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत कर दी.
आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कुछ समय से गुजरात में सक्रिय हैं. कांग्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है. पार्टी का पूरा फोकस बीजेपी से नाखुश पटेल समाज पर है. कांग्रेस के 'मिशन गुजरात' को कुंद करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 5 राजनीतिक चाल चलने जा रहे हैं. रविवार को शाह ने अपनी पहली चाल चलते हुए गुजरात पहुंच गए हैं. उन्होंने यहां गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत कर दी. अमित शाह के गुजरात के पहुंचते ही राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर बीजेपी का चाणक्य कांग्रेस को पस्त करने के लिए किस तैयारी के साथ आए हैं? आइए जानें अमित शाह और बीजेपी का गुजरात फतह का संभावित प्लान.
1. पिछले कुछ समय से गुजरात में पटेल समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर उग्र हो रहे हैं. पटेलों के उदयीमान नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है. पटेल समाज को बीजेपी के पक्ष में करने के लिए अमित शाह ने गौरव यात्रा की शुरुआत करमसद से शुरू किया है. यह जगह लौह पुरुष सरकार वल्लभ भाई पटेल का जन्मस्थान है. यात्रा के दौरान अमित शाह सरदार पटेल के घर सरदार गृह भी गए.
2. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के चलते ग्रामीण वोटरों को अपने पाले में करने के लिए अमित शाह ग्रामीण क्षेत्रों की 149 सीटों पर 15 अक्टूबर तक गुजरात गौरव यात्रा पर निकले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में महासम्मेलन में इसका समापन करेंगे.
3. इस यात्रा का नेतृत्व भी दोनों पाटीदार नेता ही कर रहे हैं. यात्रा का प्रभारी पूर्व मंत्री गोरधन झडफिया व पूर्व मंत्री कौशिक पटेल को बनाया है. दोनों पाटीदार नेता हैं. पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल कांग्रेस उपाघ्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा से पहले ही स्वागत कर चुके हैं. बीते दिनों बैठक में सरकार चार बातें मान चुकी है लेकिन आरक्षण पर चर्चा नहीं होने से नाराज हार्दिक बीजेपी के खिलाफ मैदान में हैं.
4. अमित शाह ने गौरव यात्रा की पंचलाइन 'हूं विकास छू, हूं गुजरात छू' रखी गई है. इस यात्रा में बीजेपी बुलेट ट्रेन के मुद्दे को भी जोरशोर से उठाएगी. साथ ही सरदार सरोवर बांध से किसानों को होने वाले लाभ को गिनाया जाएगा.
5. हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम को आगे रखकर प्रचार करेगी. चर्चा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही पीएम मोदी गुजरात में भी चुनाव प्रचार करेंगे. ये भी र्चा है कि केंद्र सरकार पटेलों के लिए कोई लोकलुभावन घोषणा भी कर सकते हैं.