नई दिल्ली: गुरुग्राम (Gurgaon) के कथूरिया अस्पताल (Kathuria Hospital) में ऑक्सीजन की कमी के चलते रविवार दोपहर 4 मरीजों की मौत हो गई. हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर ने Zee News को बताया कि करीब डेढ़ बजे ऑक्सीजन की कमी थी. हमने रिक्वायरमेंट भी भेजी थी, लेकिन समय पर ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाई, जिस कारण 4 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई.


अब भी 15 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एके कथूरिया ने आगे बताया कि जिन 4 मरीजों की मौत हुई है उनकी हालत कुछ दिनों से गंभीर बनी हुई थी और उनका लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर इलाज किया जा रहा था. लेकिन इसी बीच अचानक ऑक्सीजन खत्म हो गई. डायरेक्टर ने बताया कि अभी भी हमारे हॉस्पिटल में 15 कोविड मरीज एडमिट हैं, जिनके इलाज के लिए ऑक्सीजन की जरूरत है. लेकिन नोडल ऑफिसर को लगातार कॉल और मैसेज करने के बाद भी ऑक्सीजन नहीं मिल पाई.


ये भी पढ़ें:- कोविड-19 हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 82 लोगों की मौत, 110 लोग जख्मी


खुद लाइन में लगकर ऑक्सीजन भरवा रहा स्टाफ


आलम ये है कि मरीजों की जान बचाने के लिए अस्पताल का स्टाफ खुद लाइन में लगकर ऑक्सीजन सिलेंडर भरवा रहा है. दोपहर में जिस वक्त ऑक्सीजन की कमी थी, तब भी सरकार पर भरोसा न करते हुए हॉस्पिटल ने अपने स्टाफ के कुछ लोगों को मानेसर प्लांट में ऑक्सीजन लेने के लिए भेजा हुआ था. ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को बचाया जा सके. लेकिन घंटों लाइन में लगने के बाद भी जब उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिली तो स्टाफ ने नोडल अधिकारी से मदद मांगी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.


LIVE TV