दिल्ली और मुंबई के बाद गुवाहाटी एयरपोर्ट पर भी यात्रियों के लिए नई एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इस एडवाइजरी के मुताबिक निर्धारित समय से करीब तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा. गुवाहाटी एयरपोर्ट ने ये फैसला आगामी त्योहारी सीजन में होने वाली छुट्टियों के दौरान होने वाली भीड़भाड़ से बचने के लिए लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुवाहाटी एयरपोर्ट को यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है. अनुमान है कि त्योहारी सीजन के शुरू होते ही लोगों की संख्या में वृद्धि हो सकती है. अडानी ग्रुप द्वारा नियंत्रित एयरपोर्ट की एडवाइजरी में बताया गया है, 'हम एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से निवेदन करते हैं कि वे यात्रा से जुड़ी सभी प्रकार की औपचारिकताओं और सिक्योरिटी टेस्ट के लिए ज्यादा समय दें.'


एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि गुवाहाटी एयरपोर्ट से इंटरनेशनल और नेशनल फ्लाइट्स में उड़ान भरने वाले यात्रियों को सलाह है कि वो अपने फ्लाइट की टाइमिंग से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे.


इससे पहले ऐसी एडवाइजरी मुंबई एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट के लिए भी जारी की जा चुकी है. दो दिन पहले दिल्ली एयरपोर्ट के लेकर एयरलाइन कंपनियों ने एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि सभी प्रकार की औपचारिकताओं और सिक्योरिटी टेस्ट के लिए हाथ में सिर्फ एक बैग रखें. साथ ही इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि यात्रियों को समय से 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा.


ये फैसला लंबे समय तक इंतजार करने की शिकायतों के बढ़ने के मद्देनजर लिया गया है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें और भीड़ देखी जा रही है. इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए यात्रियों को समय से 2.5 घंटे पहले और इंटरनेशनल यात्रा के लिए 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं