मुंबई: शिवसेना नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोमवार को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे (Sachin Vaze) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. राउत ने कहा, 'मैंने महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेताओं को पहले ही चेताया था कि वो महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.' राउत ने कहा वझे की गतिविधियों पर उनको पहले से शक था. 


मिली बड़ी सीख: संजय राउत 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजय राउत ने सोमवार को ये भी कहा कि वझे प्रकरण की वजह से प्रदेश की उद्धव सरकार को आगे से और सावधान रहने के लिए बड़ी सीख मिली है. दरअसल वझे की वजह से महाविकास अघाड़ी सरकार की किरकिरी हो रही है वहीं गठबंधन की सहयोगी पार्टियों में अविश्वास देखने को मिला है. गौरतलब है कि प्रदेश में शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की मिली जुली सरकार है. 


NIA की जांच में आई तेजी


एंटीलिया बम केस और मनसुख हिरेन हत्या हत्याकांड में एनआईए (NIA) ने वझे को गिरफ्तार किया है. वझे को पुलिस हिरासत में घाटकोपर बम ब्लास्ट के आरोपी ख्वाजा युनूस की हिरासत में मौत के बाद 2004 में सस्पेंड किया गया था. शिवसेना में शामिल हो चुके वझे को पिछले साल ही दोबारा पुलिस की नौकरी में बहाल किया गया. NIA तेजी से दोनों मामलों की जांच कर रही है. 


ये भी देखिए- Taal Thok ke (Special Edition): अमित शाह - शरद पवार की 'Secret' मुलाकात हुई - क्या बात हुई?​ 


राउत को याद आया वो दिन!


राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि जब वझे को फिर से पुलिस विभाग में बहाल किया गया तो उन्होंने कुछ नेताओं को कहा था कि इसके काम करने का तरीका हमारे और सरकार के लिए मुसीबत की वजह बन सकता है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भले ही वो उन नेताओं का नाम नहीं बता सकते हैं लेकिन वो नेता भी बखूबी समझते हैं कि तब मैने क्या कहा था. 


सीएम उद्धव को नहीं थी जानकारी: राउत


एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान राउत ने ये भी कहा कि वो कई सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं और वझे के बारे में बखूबी जानते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एक आदमी खराब नहीं होता है, लेकिन परिस्थितियां उन्हें ऐसा बना देती हैं. निलंबित पुलिस अधिकारी का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा समर्थन किये जाने के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि वझे और उसकी गतिविधियों के बारे में उन्हें पर्याप्त जानकारी नहीं थी.


LIVE TV