Nadia Rape Case: केंद्रीय जांच एजेंसी CBI पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की के पिता से गुरुवार को बात कर सकती है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 


हथियारों का डर दिखाकर छीना शव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि हथियारों का भय दिखाकर उनकी बेटी का शव अंतिम संस्कार के लिए छीन लिया गया. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक टीम बुधवार रात हंसखली पहुंची. टीम में दो महिला अधिकारी भी हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई की टीम हंसखली थाना गई और केस डायरी और जांच से संबंधित अन्य दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया. 


CBI दर्ज करेगी बयान


अधिकारी ने कहा, 'हमने केस डायरी और जांच से जुड़े अन्य दस्तावेज ले लिए हैं. हम आज लड़की के पिता से मिल सकते हैं और उनका बयान दर्ज कर सकते हैं.' अस्पताल में भर्ती पिता ने बुधवार को दावा किया था कि आरोपियों ने हथियारों का भय दिखाकर उनकी बेटी का शव छीन लिया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया. 


यह भी पढ़ें: China Praise Shahbaz Sharif: चीन को पसंद आया पाक PM का ये बयान, जमकर की तारीफ


पीड़िता के परिवार को मिल रहीं धमकियां


बता दें, लड़की के माता-पिता आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर मामले की शिकायत पुलिस में की गई तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की टीम मुख्य आरोपी के घर भी जा सकती है जहां अपराध हुआ था. 


TMC नेता पर लगे आरोप


गौरतलब है कि नौवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ 4 अप्रैल को एक पार्टी में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किए जाने के बाद उसकी मौत हो गई थी. पीड़िता के परिवार का दावा है कि इस मामले में मुख्य आरोपी एक तृणमूल कांग्रेस पंचायत सदस्य का बेटा है.



LIVE TV