दीक्षित सोनी. अहमदाबाद: गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल जल्दी ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और जामनगर लोकसभा क्षेत्र से उनके आम चुनाव लड़ने की भी संभावना है. पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया, "गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर चुके पटेल के 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने की संभावना है."  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को राजकोट के पास पदघरी में हार्दिक पटेल ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति ने एक बैठक की. इस बैठक में अंतिम निर्णय ले लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक हार्दिक पटेल 12 मार्च के दिन सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान है कांग्रेस के आला नेताओं के साथ एक मंच पर नजर आएंगे.  


हार्दिक ने कांग्रेस में शामिल होने के मामले में अहमद पटेल ने भी वडोदरा में इस बात के संकेत दिए थे. दरअसल, हार्दिक को कब कांग्रेस में शामिल किया जाए उस बात को लेकर विचार-विमर्श कांग्रेस में चल रहा था लेकिन अल्पेश ठाकोर की भाजपा में शामिल होने कि अटकलों के बाद अब 12 मार्च को ही हार्दिक कांग्रेस का दामन थाम लेंगे. सूत्र यह भी बताते है कि हार्दिक ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी इस मामले में मुलाकात की थी. 


क्या है जामनगर बैठक का गणित 
पास संयोजक गीता पटेल ने साफ किया है कि कांग्रेस के पूर्व सांसद ने विक्रम माड़म ने भी हार्दिक को जामनगर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए न्योता दिया है. अगर जमानगर लोकसभा की बात करें तो इस सीट पर आहिर सुमदाय का दबदबा रहा है. पिछले तीन लोकसभा चुनाव में भी आहिर समुदाय से ही सांसद की जीत हुई है. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक जामनगर की सात विधान सभा बैठक है जिसमें से चार पर कांग्रेस का कब्जा है तो तीन पर भाजपा का. कांग्रेस इस बार जामनगर में आहिर बनाम पाटीदार और अन्य के बीच टक्कर करवाना करवाना चाहती है.


फिलहाल जामनगर से भारतीय जनता पार्टी की नेता पूनमबेन मादम सांसद हैं. पटेल अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के समय पार्टी में शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार बैठक के बाद पार्टी के शीर्ष नेता वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है और कांग्रेस प्रदेश पर पूरा ध्यान लगा रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को पार्टी ने यहां कड़ी टक्कर दी थी.