Hardik Patel: हार्दिक पटेल का `भगवा` अवतार! WhatsApp Bio से कांग्रेस गायब
Hardik Patel Social Media Update: गुजरात (Gujarat) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik Patel) यूं तो अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस बीच अपने एक WhatsApp नंबर की नई डीपी में वो भगवा (Saffron) गमछा पहने दिख रहे हैं.
Hardik Patel WhatsApp Bio change: राजनीति में कोई किसी का स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता. सियासत के जानकारों का मानना है कि अपनी सुविधा और नफे नुकसान के आधार पर लोग यहां एक दूसरे से मिलते या बिछड़ते हैं. अक्सर ऐसे रिश्तों में आने वाले उतार चढ़ावों को गठबंधन धर्म की मजबूरी का हवाला देते हुए ढोया जाता है. ऐसे में अब गुजरात में विधान सभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) से पहले हार्दिक पटेल (Hardik Patel)को लेकर तेजी से कयास लग रहे हैं.
हार्दिक छोड़ेंगे कांग्रेस?
दरअसल अहमदाबाद की सियासी गलियों में अटकलों का दौर हाई है. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या हार्दिक पटेल कांग्रेस (Congress) का दामन छोड़ जल्द भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आने वाले हैं? वॉट्सऐप पर लगाई गई उनकी नई फोटो से लग रहे कयास और मजबूत हो गए हैं. वॉट्सऐप की नई DP (डिस्पले पिक्चर) में हार्दिक पटेल भगवा गमछा पहने दिख रहे हैं. हार्दिक पटेल ने वॉट्सऐप के साथ टेलीग्राम की डिस्पले फोटो बदली है.
ये भी पढ़ें- Loudspeaker Row: NCP नेता फहमीदा हसन बोलीं- 'PM आवास पर करूंगी हनुमान चालीसा का पाठ', बताई ये वजह
खुद को बता चुके हैं रामभक्त
आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के दल बदल करने की खबरों को बल मिला हो. हार्दिक पटेल फिलहाल गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से पार्टी आलाकमान से खफा चल रहे हैं. वो कई बार खुलकर अपनी नाराजगी भी जता चुके हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस में उनकी हालत ऐसी हो गई है जैसे नए दूल्हे की नसबंदी करा दी गई हो. बता दें कि हार्दिक यहां पर ये कहना चाह रहे थे कि उनके पास पार्टी में फैसला लेने की कोई पावर नहीं है.
बीजेपी की तारीफ
अभी कुछ दिन पहले हार्दिक ने खुद को रामभक्त भी बताया था. दरअसल हार्दिक ने अपने पिता के मृत्यु संस्कार पर चार हजार भगवत गीता बांटने की बात कही थी. तब उन्होंने ये भी कहा था कि हम हिंदू धर्म से हैं और हमें हिंदू होने पर गर्व है. इस वक्त वो स्थानीय नेतृत्व से बेहद नाराज हैं. हार्दिक ने हाल ही में बीजेपी (BJP) की तारीफ भी की थी.
LIVE TV