BJP MLA Shyam Prakash controversial statement: हरदोई (Hardoi) जिले की गोपामऊ विधान सभा सीट से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश एक बार फिर अपने विवादित बयानों से चर्चा में हैं. श्याम प्रकाश अपने विधान सभा क्षेत्र में स्थित भड़ायल ड्रेन पुल निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहां मौजूद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'जिसका भी खाया करो उसका भंजाया करो. आगे से नमक हरामी मत करना. इस बार तो एक काम करा दिया है, अगला काम अगले चुनाव के बाद बोलना.'


'सबका साथ सबका विकास' की जगह नया नारा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक श्याम प्रकाश के बिगड़े बोल यहीं तक नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा, 'सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास नहीं, अब हमारा नारा भी बदलेगा, जो हमारे साथ हम उसके. जो बीजेपी का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं. आपको भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एहसानमंद होना चाहिए. योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) का एहसानमंद होना चाहिए, जिनकी वजह से ये पुल बना है. श्याम प्रकाश का एहसानमंद होना या ना होना. श्याम प्रकाश अगली बार बीजेपी छोड़कर किसी और पार्टी से चुनाव लड़े तो वोट मत देना, किंतु अगले जो भी चुनाव है यहां से एक-एक वोट भारतीय जनता पार्टी को देकर उनका हक अदा कर देना. हमको भी तो देख लेने दो कहा तो आप सभी ने भी था कि वोट देंगे लेकिन इस गांव से 14 वोट निकले हैं.'


ये भी पढ़ें- Buxar: इस शहर में एक साथ चार लोगों के शव मिलने से सनसनी, गंगा घाट के किनारे मिली लाशें


अक्सर विवादित बयानों से सुर्खियों में रहते हैं विधायक श्याम प्रकाश


आपको बता दें कि बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश (BJP MLA Shyam Prakash) अक्सर अपने बेबाक बयानों और विवादित सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इसी साल यूपी में हुए विधान सभा चुनावों में हरदोई जिले में वोटिंग होने के बाद उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर सनसनी फैला दी थी. तब भी हरदोई की गोपामऊ विधान सभा का प्रतिनिधित्व करने वाले श्याम प्रकाश ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर दो फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मुसलमान और मीडिया की बढ़ती जनसंख्या देश के लिए घातक है. इनकी जनसंख्या नियंत्रण और मीडिया की गरिमा को बचाने के लिए सख्त कानून बनना ही चाहिए. हालांकि इसके साथ श्याम प्रकाश ने लिखा है कि यह मेरे निजी विचार हैं.


ये भी पढ़ें- Indian Army: सेना के जवानों को अब निशाना नहीं बना सकेगी दुश्‍मन की गोली, ये है वजह


LIVE TV