Buxar: इस शहर में एक साथ चार लोगों के शव मिलने से सनसनी, गंगा घाट के किनारे मिली लाशें
Advertisement
trendingNow11174354

Buxar: इस शहर में एक साथ चार लोगों के शव मिलने से सनसनी, गंगा घाट के किनारे मिली लाशें

Dead bodies found in Buxer: बक्सर में एक साथ ये चारों शव शहर के नाथ बाबा घाट के पास मिले हैं. इस मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. वहीं अभी तक इन शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Buxar: इस शहर में एक साथ चार लोगों के शव मिलने से सनसनी, गंगा घाट के किनारे मिली लाशें

Dead bodies found in Ganga river bank of Buxar: बक्सर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां गंगा नदी के किनारे नाथ बाबा घाट पर नदी में बहते हुए एक साथ 4 शव मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक जब कुछ लोग गंगा किनारे गए तो देखा कि नदी में 4 शव एक साथ पड़े हुए थे. मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई जिसके बाद आनन-फानन में बक्सर एसडीएम ने कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद नगर परिषद को शवों के अंतिम संस्कार करने का आदेश दे दिया है. 

शवों की पहचान नहीं

हालांकि यह शव किनके हैं और कहां से गंगा नदी में आए इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है. आपको बताते चलें कि इससे पहले कोरोना काल मे बक्सर सुर्खियों में आया था जब चौसा के श्मशान घाट के पास सैकड़ों शव गंगा में एक साथ बहते हुए पाए गए थे. आपको बता दें कि उस दौरान भी प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे. इसके बाद जिला प्रशासन ने आनन-फानन में सभी शवों को जमीन में दफना दिया था. इस मामले की जांच के जौरान प्रशासन ने कहा था कि ये सभी शव उत्तर प्रदेश से बहकर बिहार की सीमा में आए हैं.

ये भी पढ़ें- Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक साल बाद जा रहे बंगाल, विधान सभा चुनाव के बाद पहली बार करेंगे दौरा

गंगा सफाई अभियान पर सवाल

ऐसे में एक बार फिर बक्सर के नाथ बाबा घाट के पास गंगा किनारे एक साथ 4 शव मिलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. वहीं इसी के साथ गंगा स्वच्छता अभियान पर भी सवाल उठ रहे हैं. हालांकि प्रशासन इस मामले में जांच की बात तो कह रहा है लेकिन यह शव किनके हैं और कहां से आए हैं इस बात पर कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. 

ये भी पढ़ें- NASA: इंसानों की न्यूड तस्वीरें अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहे वैज्ञानिक, हैरान कर देगी वजह

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news