चंडीगढ़: पिछली मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री रहीं हरसिमरत कौर बादल को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल की पत्नी और पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल की बहू कौर लगातार तीसरी बार बठिंडा लोकसभा सीट से जीतने में कामयाब रहीं. पति-पत्नी की जोड़ी ने संसदीय चुनावों में जीत हासिल की है. अपनी 98 वर्षीय पार्टी के माइक्रो पोल प्रबंधन के लिए जाने जाने वाले सुखबीर बादल ने फिरोजपुर से 1,97,008 मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ष 2009 में कौर ने कांग्रेस के नेता और वर्तमान में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बेटे रणिइंदर सिंह को एक लाख वोटों के अंतर से हराया था. 2014 में, हरसिमरत कौर ने पंजाब के वित्त मंत्री और अपने बहनोई मनप्रीत सिंह बादल को हराया. इस बार, 25 जुलाई को 53 साल की होने जा रही हरसिमरत कौर कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को 21,772 मतों के कम अंतर के करीबी मुकाबले में हराने में कामयाब रहीं.


 



उनके सहयोगी ने आईएएनएस से कहा कि कौर के पति सुखबीर बादल ने पार्टी प्रमुख होने के नाते मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया. क्योंकि उनका मानना है कि उनका ध्यान अब राज्य में हार चुके अकाली दल के पुनर्निर्माण पर होना चाहिए.