पलवल: एक पुरानी कहावत है कि प्यार अंधा होता है और यह ऊंच-नीच और उम्र नहीं देखता. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पलवल (Palwal) में सामने आया है, जहां एक 19 साल की लड़की को 7 बच्चों के पिता और 67 साल के बुजुर्ग से प्यार हो गया. फिर दोनों (बुजुर्ग व्यक्ति और लड़की) ने शादी कर ली. इसके बाद पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab And Haryana High Court) पहुंचकर दोनों ने खुद के पति-पत्नी होने की बात कही और अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की.


जांच में ये बात आई सामने


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab And Haryana High Court) ने शक जताया तो मामले की जांच की गई. इसके बाद पुलिस ने हाई कोर्ट में अपनी रिपोर्ट जमा करा दी है. पलवल के एसपी दीपक गहलावत ने हाई कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट में बताया कि शादी के लिए लड़की पर किसी तरह का दबाव नहीं था. पलवल के हथीन क्षेत्र के एसडीएम के सामने लड़की का बयान दर्ज कराया गया, जिसमें उसने बताया कि अपनी मां की सहमति से उसने यह विवाह किया था.



ये भी पढ़ें- 45 साल की महिला को 16 साल के लड़के से हुआ प्यार, वह निकला उसके बेटे का दोस्त


7 बच्चों के पिता पर आया लड़की का दिल


रिपोर्ट के अनुसार, 67 वर्षीय बुजुर्ग के 7 बच्चों का पिता है और सभी बच्चे शादीशुदा हैं, जबकि उसकी पत्नी की चार साल पहले मौत हो गई थी. वहीं लड़की भी पहले से शादीशुदा है, हालांकि उसका कोई बच्चा नहीं है. पिछले साल लड़की की शादी राजस्थान के एक शख्स से हुई थी. लड़की का कहना है कि उसने तलाक लिए बिना दूसरी शादी की है. उसका पति किसी और महिला से प्यार करता है और उसे उसकी शादी से कोई आपत्ति नहीं है.


बुजुर्ग के प्यार में कैसे पड़ी लड़की?


पलवल पुलिस (Palwal Police) ने जानकारी देते हुए बता, 'लड़की के परिजनों का गांव में जमीनी विवाद था और प्रेम विवाह करने वाला बुजुर्ग व्यक्ति इनकी मदद करने जाता था, जहां से दोनों (बुजुर्ग व्यक्ति और लड़की) का संपर्क हुआ. इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ी और फिर शादी करने का फैसला किया.


लाइव टीवी