Haryana governments swearing in ceremony news: हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख में बदलाव हुआ है. शुक्रवार दोपहर ये खबर आई थी कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 15 अक्टूबर को पंचकुला में होगा लेकिन ताजा और अधिकारिक जानकारी के मुताबिक ये तारीख अब 17 अक्टूबर हो गई है. यानी नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ 17 तारीख को लेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम


केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया को बताया कि पीएम मोदी की मंजूरी मिल गई है ऐसे में अब 17 अक्टूबर को पंचकुला में सीएम और उनकी मंत्रिपरिषद पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह होगा. नायब सैनी के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस शपथ ग्रहण समारोह में  मौजूद रहेंगे. कई केंद्रीय मंत्रियों बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें- बिजली का बिल ही तो था... युवक ने क्यों कर ली आत्महत्या; हैरान कर देगा मामला



किसकी लगेगी लॉटरी


शपथ ग्रहण समारोह में करीब 50 हजार लोगों के पहंचने का अनुमान लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार की नई कैबिनेट में अनिल विज, श्रुति चौधरी, अरविंद कुमार शर्मा को जगह मिल सकती है. पुरानी कैबिनेट के कुछ साथी भी रिपीट किए जा सकते है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रीमंडल में कुछ चौकाने वाले नाम भी हो सकते हैं.