चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (68) का रविवार को ऑक्सीजन (Oxygen) का स्तर गिर गया. जिसके चलते उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया है.


PGIMER में कराए गए भर्ती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने कहा कि डॉक्टरों का एक दल अनिल विज (Anil Vij) के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है. अनिल विज ने फोन पर कहा, 'वे ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारणों का पता लगाने के लिए टेस्ट कर रहे हैं. पीजीआईएमईआर के निदेशक जगत राम भी कुछ देर पहले मुझसे मिलने आए थे. इस संस्थान के सभी डॉक्टर मेरी बेहतर देखभाल कर रहे हैं.'


हेलीकॉप्टर पर चढ़ने से गिरा ऑक्सीजन लेवल?


बताते चलें कि अनिल विज (Anil Vij) पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई की अंत्येष्टि में शामिल होने रोहतक गए थे. विज ने संदेह जताया कि वे मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर से लौटे थे. उसी दौरान ऊंचाई पर होने के कारण शायद उनका ऑक्सीजन का लेवल कम हो गया था. जिसके बाद से उसमें उतार-चढ़ाव जारी है.


ये भी पढ़ें- Haryana ने 24 मई तक बढ़ाया Lockdown, पाबंदियां लागू करने के लिए उठाएंगे कड़े कदम : अनिल विज


कोरोना संक्रमित हो चुके हैं अनिल विज


इससे पहले वे कोरोना संक्रमित हो गए थे. तब डॉक्टरों ने उन्हें अधिक ऊंचाई पर नहीं जाने की सलाह दी थी? उनके बीमार होने की जानकारी मिलने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर उनका हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे. इससे पहले बीजेपी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओ पी धनखड़ ने भी विज (Anil Vij) के अंबाला वाले घर पर पहुंचकर उनकी हालत के बारे में जानकारी ली. अनिल विज इससे पहले स्वास्थ्य कारणों से असेंबली के मानसून सत्र में शामिल नहीं हो सके थे. असेंबली का यह सेशन शुक्रवार को शुरू हुआ था.


LIVE TV