Jyotiraditya Scindia News: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सिंह ने उनके पिता, दिवंगत माधवराव सिंधिया, और अब उन्हें लगातार निशाना बनाया है. ग्वालियर में चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा दिग्विजय सिंह का सम्मान किया है, लेकिन सिंह उनके और उनके परिवार के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवहन विभाग के कथित घोटाले पर विवाद


दिग्विजय सिंह ने हाल ही में मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में एक कथित घोटाले का मुद्दा उठाया था. यह विवाद तब शुरू हुआ जब परिवहन विभाग के एक पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के पास से बेहिसाब संपत्ति बरामद की गई. सिंह ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से जांच की मांग की थी.


सिंधिया का जवाब: विचारधारा पर जोर


दिग्विजय सिंह के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने कहा, "क्या यह कोई नई बात है? दिग्विजय सिंह ने अपना पूरा जीवन मेरे पूज्य पिता और मुझ पर निशाना साधने में बिताया है. मैंने कभी उन पर पलटवार नहीं किया. जब भी उनसे मिलता हूं, उनका सम्मान करता हूं." सिंधिया ने यह भी कहा कि उनकी विचारधारा लोगों की सेवा करना है और यही उनका मुख्य लक्ष्य है.


कमलनाथ सरकार और परिवहन विभाग का विवाद


दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में आरोप लगाया था कि कांग्रेस के शासनकाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दबाव बनाया गया था कि सिंधिया के करीबी माने जाने वाले एक नेता को परिवहन मंत्री बनाया जाए. इस आरोप को लेकर सिंधिया ने सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया.


भाजपा की जीत का दावा


दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा कि भाजपा हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह इन चुनावों में भी विजयी होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा का फोकस विकास और जनसेवा पर है, और जनता का समर्थन पार्टी के साथ है.


दिग्विजय सिंह के आरोप और भाजपा का रुख


दिग्विजय सिंह ने परिवहन विभाग के कथित भ्रष्टाचार को लेकर जो सवाल उठाए हैं, उन्हें भाजपा ने पूरी तरह खारिज कर दिया है. पार्टी का कहना है कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है और इस तरह के आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.


राजनीतिक लड़ाई या व्यक्तिगत दुश्मनी?


सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच यह वाकयुद्ध नया नहीं है. दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से राजनीतिक और वैचारिक मतभेद रहे हैं. सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था, जिसके बाद से दोनों नेताओं के बीच टकराव और बढ़ गया है.


(एजेंसी इनपुट के साथ)