हेमंत सोरेन की बहन ने भाभी को लेकर कह दी बड़ी बात, बताया- कैसा है घर के अंदर का माहौल?
Hemant Soren Family: हेमंत सोरने ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. इस मौके पर उनके पिता, मां, बहन और बेटे ने भी प्रोग्राम में हिस्सा लिया. शपथ लेने के बाद हेमंत सोरने की बहन और बेटे ने मीडिया से भी बात की. जानिए कहा.
Hemant Soren Sister: हेमंत सोरने चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें गुरुवार को शपथ दिलाई. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें 4 बजकर 10 मिनट पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मंच पर इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेताओं के अलावा हेमंत सोरेन के पिता और झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन और माता रूपी सोरेन के हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मंच पर मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन के परिवार के अन्य लोग भी शामिल थे. उनकी बहन और बेटे ने मीडिया से भी बात की और बताया कि हेमंत सोरने की जीत के बाद घर का माहौल कैसा है.
क्या बोली हेमंत सोरेन की बहन?
हेमंत सोरने की बहन अंजनी सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा,'आज पूरा झारखंड खुश है. हमें पहले से ही उम्मीद थी कि हम पूर्ण बहुमत से जीतेंगे.' इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप लोगों के घर का माहौल कैसा है तो अंजनी ने जवाब हम सब लोग खुश हैं और आप सब खुश ही होंगे. इसके अलावा हेमंत सेरेन की पत्नी के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो उनकी अर्धांगिनी हैं और वो कहीं भी रहें उनके साथ ही रहेंगी.
बेटे ने भी दिया बड़ा संदेश
इसके अलावा हेमंत सोरने के बेटे नितिल सोरेन सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा,'मैं अपने पिता के लिए बहुत खुश हूं. हर कोई इसे देखने आया है. आदिवासियों से मैं कहना चाहूंगा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) आपके लिए काम कर रहा है, पूरे झारखंड के लिए काम कर रहा है.'
एकजुट दिखा इंडिया गठबंधन
बता दें कि हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री बने हैं. उनके नेतृत्व वाले झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआईएमएल के गठबंधन ने चुनाव में 56 सीटों पर जीत के साथ दो तिहाई बहुमत हासिल किया है. इस मौके पर इंडिया गठबंधन ने अपनी ताकत दिखाते हुए एकजुटता का संदेश दिया है. शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कई शीर्ष नेता मंच पर मौजूद रहे. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव शामिल रहे. इनके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके. शिवकुमार, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार के सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सांसद राघव चड्ढा ने समारोह में शिरकत की.
कौन-कौन बना झारखंड का CM?
हेमंत सोरेन को मिलाकर अब तक कुल सात राजनेता झारखंड में मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं. इनमें
➤ बाबूलाल मरांडी
➤ अर्जुन मुंडा,
➤ शिबू सोरेन
➤ मधु कोड़ा
➤ रघुवर दास
➤ चंपई सोरेन