भोपाल: कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर राजनीति लगातार बढ़ती जा रही है और अब इसको लेकर बीच भोपाल (Bhopal) से भारतीय जनता पार्टी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Sadhvi Pragya) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी को हिजाब पहनने की जरूर नहीं है.


जो घर में सुरक्षित नहीं, वे पहनें हिजाब: साध्‍वी प्रज्ञा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने कहा है कि देश में किसी को हिजाब पहनने की जरूर नहीं है. हिजाब पहनने की जरूरत उन लोगों को है, जिनको अपने घर में ही परेशानी है और वह अपने घर में ही सुरक्षित नहीं हैं.


प्रज्ञा ठाकुर ने क्या-क्या कहा?


भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) ने कहा, 'किसी के साथ कोई बंधन नहीं है. हिंदू इतना श्रेष्ठ, इतना उच्च विचारधारा का और इतना संस्कारी होता है कि हमें कहीं भी हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है. हिजाब उनको पहनना है, जिनको अपने ही घर में संकट है. उनके घर में ही वो सुरक्षित नहीं हैं और उनके घर में ही उनकी मर्यादा खतरे में है. इसलिए उनको घर में भी हिजाब पहनना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'बाहर जहां हिंदू समाज निकलता है, वहां उन्हें हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है. जहां हम ज्ञान प्राप्त करते हैं और पढ़ाई करते हैं, वहां तो बिल्कुल ही नहीं है.'



अक्टूबर 2021 में शुरू हुई हिजाब की मांग


कर्नाटक के उडुपि में सरकारी इंटर कॉलेज में पहली बार 6 मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब (Hijab) पहन कर क्लास अटेंड करने की मांग की थी. पिछले कई सालों से ये छात्राएं यहां पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन अचानक से इन्होंने हिजाब पहनने की मांग शुरू कर दी. इसी के साथ ये पूरा विवाद शुरू हो गया.



लाइव टीवी