शिमला: विदाई के एक घंटे बाद अगर कोई बारात वापस दुल्हन के दरवाजे पहुंच जाए तो हैरान हो जाना स्वभाविक है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) जिले में ऐसा ही एक दिलचस्प मामला सामने आया है. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.


विदाई के एक घंटे बाद वापस लौटी बारात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंडी जिले के रोपा गांव में शादी हो रही थी. विवाह (Wedding) के बाद रीति-रिवाजों के साथ दुल्हन-दूल्हे विदा कर दिया गया. चूंकि शाम हो चुकी थी. इसलिए दुल्हन के जाने के बाद घर के लोग सामान समेटने में जुट गए. अभी बारात गए हुए एक घंटा भी नहीं हुआ था कि तभी हड़कंप मच गया.


दरअसल दूल्हा-दुल्हन समेत पूरी बारात फिर से लड़की के घर वापस आ गई थी. अचानक पूरी बारात को वापस आए देखकर लोग समझ नहीं पाए. उन्हें लगा कि कुछ अपशकुन होने जा रहा है. उन्हें परेशान देखकर बारातियों ने उन्हें पूरी बात बताई. जिसके बाद उनकी जान में जान आई और उन्होंने फिर से बारात की आवभगत की. 


सोने के इंतजाम पड़ गए कम


हालांकि इस आकस्मिक स्थिति की वजह से उनके इंतजाम अधूरे पड़ गए. लेकिन गांव-समाज के लोगों ने इस स्थिति से निपटने में उनकी मदद की. किसी ने उन्हें बारातियों को सुलाने के लिए चारपाई दी तो किसी ने गद्दे और दूसरे कपड़े दिए. जिसके चलते ससुराल के लोग अचानक आई इस स्थिति को हैंडल करने में कामयाब रहे.


दूल्हे ने बताया कि शाम के समय जब बारात ससुराल से विदा हुई तो रास्त में पहाड़ी से भूस्खलन हो गया था. जिसके वजह से पूरी सड़क बंद हो गई. उसी दौरान मौसम भी खराब हो गया और बारिश होने लगी. इसकी वजह से राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया. अंधेरा घिरने और बारिश की वजह से जब बारातियों को और कुछ रास्ता नहीं सूझा तो मजबूरी में फिर से ससुराल वापस लौटने का फैसला लिया गया. 


ये भी पढ़ें- 1 हजार किलो सब्जी, 1 हजार किलो मछली, 250 किलो झींगे, 250 किलो मिठाई, 50 मुर्गे; पिता ने नवविवाहिता बेटी को भेजे अनोखे गिफ्ट


अगले दोबारा हुई दुल्हन की विदाई


इस दिलचस्प वाकये की वजह से दुल्हन के स्वागत के लिए दूल्हे के घर किया गया इंतजाम धरा रह गया. वहीं ससुराल पक्ष के लोगों को भी बारात की दो बार आवभगत करनी पड़ी. अगले दिन लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी सड़क से मलबे को हटवाकर उसे खुलवाया. जिसके बाद दोबारा से दुल्हन-दूल्हे को बारात के साथ विदा किया गया. 


LIVE TV