Himanta Biswa Sarma wealth: सोमवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने भारत के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के मुताबिक, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा की कुल संपत्ति करीब 17 करोड़ रुपये है, जिससे वह भारत के नौवें सबसे अमीर मुख्यमंत्री बन गए हैं. इस सूची में सबसे अमीर मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश के एन. चंद्रबाबू नायडू हैं, जिनके पास 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. इस बीच हिमंताा पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने जमकर निशाना साधा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमंताा पर गौरव गोगोई का तंज
असल में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने हिमंता बिस्वा शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये तो विकास करने आए थे, लेकिन अमीर मुख्यमंत्रियों की सूची में शामिल हो गए. गोगोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा कि भाजपा के मुख्यमंत्री ने असम को भारत के शीर्ष पांच विकसित राज्यों में लाने का वादा किया था, लेकिन अब वह खुद भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों में से एक बनने की ओर अग्रसर हैं.


अन्य मुख्यमंत्रियों की संपत्तियों का विवरण
एडीआर की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबसे गरीब मुख्यमंत्री हैं, जिनकी संपत्ति केवल 15 लाख रुपये है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पास 25.33 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि उन पर 3.92 करोड़ रुपये की देनदारी है. त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा, तमिलनाडु के एमके स्टालिन, और गुजरात के भूपेंद्र पटेल जैसे अन्य मुख्यमंत्रियों की संपत्ति 8 से 13 करोड़ रुपये के बीच है.


गोगोई ने क्या-क्या कहा.. 
हिमंताा पर निशाना साधते हुए गोगोई ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया और कहा कि राज्य के विकास के बजाय भाजपा नेता अपनी व्यक्तिगत संपत्ति बढ़ाने में व्यस्त हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि असम में गरीबों और किसानों की स्थिति बदतर हो रही है, जबकि मुख्यमंत्री संपत्ति बढ़ाने में आगे हैं. पीटीआई इनपुट