नई दिल्ली: पूरे देश में होली के त्यौहार की रौनक देखने को मिल रही है. सोशल नेटवर्किंग साइट के इस जमाने में लोग एक-दूसरे को WhatsApp और फेसबुक के जरिए विश कर रहे हैं. पहले की तरह अब होली पर रिश्तेदारों का एक-दूसरे के घर जाना भले ही न हो पाता हो, लेकिन फोन पर आया वो एक मैसेज अपनों की याद जरूर दिला देता है. तो इस होली पर आप भी भेजें ये शानदार मैसेज अपनों को...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रंग रंगीला माहौल हो,
अपनों का साथ हो,
स्वादिष्ट पकवानों की मिठास पास हो,
फिर देरी किस बात की करते हो यारो,
उठाओ गुलाल और धमाल करो प्यारों
Happy Holi 2020


----------


वो गुलाल की ठंडक,
वो शाम की रोनक,
वो लोगों का गाना,
वो गलियों का चमकना,
वो दिन में मस्ती,
वो रंगों की धूम,
होली आ गई है होली है
होली की शुभकामनाएं.
Happy Holi 2020


----------


ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियां लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली


-------------


यह जो रंगों का त्यौहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है
Happy Holi 2020


------------


होली के दिन दिल खिल जाते हैं
रंगों में रंग मिल जाते हैं
गिले शिक़वे भूल के दोस्तों
दुश्मन को भी गले लगाते हैं
होली की शुभकामनाएं


ये वीडियो भी देखें: