Chhath 2024: दिल्ली में छठ पर 7 नवंबर को छुट्टी का ऐलान, क्रेडिट लेने के लिए भिड़े LG और AAP सरकार
Chhath Holiday Delhi News: दिल्ली में छठ पर्व पर 7 नवंबर पर छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. सीएम आतिशी ने खुद इस बारे में ऐलान किया. इसके अवकाश का क्रेडिट लेने के लिए LG और AAP सरकार में खूब भिड़ंत भी हुई.
Delhi Chhath Holiday News: दिल्ली में छठ पर्व पर 7 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया गया है. सीएम आतिशी ने सरकार के इस फैसले की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 7 नवंबर को छठ पूजा पर अवकाश रहेगा, जिससे सभी पूर्वांचली बंधु धूमधाम के साथ इस पर्व को मना सकेंगे. इससे पहले छठ पर छुट्टी का क्रेडिट लेने के लिए LG और AAP सरकार में जंग चली, जिसमें बाजी बराबरी पर छूटी.
सीएम आतिशी ने किया छुट्टी का ऐलान
सीएम आतिशी ने अपने एक्स हैंडल पर छठ की छुट्टी का ऐलान करते हुए लिखा, मुझे यह बताते हुए ख़ुशी है कि दिल्ली सरकार ने फ़ैसला लिया है कि 7 नवम्बर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें.
एलजी ने सीएम आतिशी को लिखी चिट्ठी
बताते चलें कि इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर छठ पर्व पर दिल्ली में छुट्टी घोषित करने की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखकर छठ पर्व पर छुट्टी के संबंध में प्रस्ताव बनाकर उन्हें भेजने के लिए कहा था, जिससे छठ पर अवकाश का ऐलान किया जा सके.
सरकार फाइल बनाकर मेरे पास भेजे- एलजी
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री आतिशी को भेजी अपनी चिट्ठी में एलजी ने लिखा, 'आस्था का महापर्व छठ पूजा 4 दिनों तक मनाया जाता है. इसका तीसरा दिन अस्ताचल होते भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए अर्पित है. इस बार यह अस्ताचल अर्घ्य 7 नवंबर को पड़ रहा है लेकिन सरकार ने उस दिन को प्रतिबंधित छुट्टी घोषित कर रखा है. लिहाजा मेरा आग्राह है कि सरकार 7 नवंबर को पूर्णकालिक अवकाश घोषित करने का ऐलान कर इस संबंध में मेरे पास जल्द फाइल भेजे, जिससे उसे नोटिफाई किया जा सके.'