नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दिल्ली के AIIMS में भर्ती हुए हैं. सीने में इंफेक्शन होने के कारण उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत की बात ये है कि उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एक और राहत की बात ये है कि अमित शाह की कोरोना (Corona) रिपोर्ट निगेटिव है. उन्‍होंने खुद ट्ववीट कर इस बात की जानकारी दी थी. उन्‍होंने कहा था कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा.


ये भी पढ़े- Coronavirus Updates: देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 51 हजार के पार


गौरतलब है कि दो अगस्‍त को अमित शाह ने ट्वीट कर कहा था कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्‍होंने इस बाबत खुद ही ट्वीट कर जानकारी दी थी. उस दौरान उन्‍होंने कहा था कि उनको कोई स्‍वास्‍थ्‍यगत समस्‍या नहीं हो रही है लेकिन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के कारण वो कुछ दिन अस्‍पताल में रहेंगे. उसके बाद वो मेदांता अस्‍पताल में भर्ती हो गए थे.


VIDEO-