Crime News: पत्नी की नौकरी लगने से आगबबूला हो गया सनकी पति, गुस्से में आकर काट दिया उसका हाथ; अब जीवनभर रहेगी दिव्यांग
Husband Wife Fight: पश्चिम बंगाल में एक सनकी पति अपनी पत्नी की नौकरी से नाराज था. उसकी नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी पत्नी का हाथ तक काट दिया.
Husband Wife Fight: ऐसे तमाम मामले सामने आते हैं जिनमें पति और पत्नी के बीच का विवाद बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे कई लोग होते हैं जो अपनी पत्नी के नौकरी करने से नाखुश होते हैं. लेकिन हाल ही में ऐसे ही एक और सनकी पति का मामला सामने आया है जो अपनी पत्नी की नौकरी से नाराज था. उसकी नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी पत्नी का हाथ तक काट दिया.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में केतुग्राम का है. रिपोर्ट्स की मानें तो शख्स की पत्नी की हाल ही में सरकारी नौकरी लगी थी. पीड़िता का नाम रेनू खातून है जिसकी कुछ दिन पहले ही सरकारी अस्पताल में नर्स के तौर पर नौकरी लगी थी. ऐसे में उसके पति को यह पसंद नहीं आया और पति मोहम्मद शेख उर्फ शरीफुल शेख को अपने रिश्ते में डर लगने लगा.
पति को था इस बात का डर
शरीफुल को डर था कि उसकी पत्नी अगर नौकरी करने लगेगी तो वो उससे दूर हो जाएगी और उसे छोड़कर चली जाएगी. उसे यह भी डर था कि उसकी पत्नी किसी दूसरे आदमी के साथ शादी ना कर ले.
डर था कि दूर ना चली जाए पत्नी
शरीफुल को डर इतना था कि उसने यह तक ठान लिया वो उसे नौकरी नहीं करने देगा. पत्नी का कहना था कि उसे एक दिन दुर्गापुर जाना था तो उससे पहले पति ने उसे घर बुलाया. पत्नी उसके इरादों से बिलकुल अनजान थी कि उसके मन में क्या है. रात 10 बजे खाना खाने के बाद जब वो सो गई. फिर उसकी रात में नींद खुली तो उसने देखा कि वो बार बार वॉशरूम जा रहा है. पूछने पर बताया की उसके पेट में दर्द है.
यह भी पढ़ें: मुंबई में अलकायदा की आतंकी आहट! महाराष्ट्र में हाई अलर्ट, ड्रोन करेंगे संवेदनशील इलाकों की निगरानी
पति ने दोस्तों के साथ मिलकर किया ऐसा काम
पति का गुस्सा इतना ज्यादा था कि उसने 2 अन्य लोगों के साथ मिलकर अपनी पत्नी का हाथ तक काट दिया. पीड़िता ने बताया कि उसके थोड़ी ही देर में मुझे एहसास हुआ कि किसी ने मेरे मुंह पर तकिया रख दिया है और किसी ने मेरा हाथ पकड़ रखा है. इसके बाद कैंची जैसी किसी चीज से मेरा हाथ काट दिया. वहां कुल 3 लोग थे और जब बाकी लोग वहां से चले गए तो उसके बाद भी मेरे मुंह पर तकिया रख दिया. जाते समय मेरे सारे डॉक्यूमेंट्स भी लेकर गए. इसके बाद मुझे बर्धमान मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर किया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गापुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में शिफ्ट कर दिया गया, क्योंकि घाव बेहद गहरे थे.
अब कभी नहीं जुड़ सकेगा हाथ
डॉक्टरों का कहना है कि पेशेंट का दायां हाथ पूरी तरह से कटा हुआ था. हालत गंभीर थी और माथे पर भी काफी चोट थी. डॉक्टरों ने जान बचाने के लिए सर्जरी की. सर्जरी के दौरान उसका हाथ काटना ही पड़ा, क्योंकि उसका हाथ अब कभी नहीं जोड़ा जा सकेगा.
LIVE TV