लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यदि वह ईद के दौरान सड़कों पर अदा की जाने वाली नमाज को नहीं रोक सकते हैं तो उन्हें थानों में मनाए जाने वाले जन्माष्टमी को भी रोकने का अधिकार नहीं है. लखनऊ में प्रेरणा जनसंचार एवं सिद्ध संस्थान के कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा,‘अगर मैं सड़क पर ईद के दिन नमाज पढ़ने पर रोक नहीं लगा सकता, तो मुझे कोई अधिकार नहीं है कि मैं थानों में जन्माष्टमी के पर्व को रोकूं…कोई अधिकार नहीं है.’ राज्‍य की समाजवादी पार्टी पर बरसते हुए योगी ने कहा कि वे लोग जो खुद को यदुवंशी कहते हैं उन्होंने थानों और पुलिस लाइन्स में जन्माष्टमी मनाने पर रोक लगा दी थी. उन्होंने ये भी कहा कि उनका ये मानना है कि प्रार्थना और कीर्तन से पुलिस सिस्टम में सुधार हो सकता है. योगी के साथ इस मौके पर साथ आएसएस के सहसरकार्यवाह दत्‍तात्रेय होसबोले भी मौजूद थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : ...जब संसद में फूट-फूटकर रोए योगी आदित्यनाथ, देखें-VIDEO


सीएम योगी ने कहा, देश में जो लोग संस्‍कृति को मजबूत करने का काम करते हैं, उन्‍हें कम्‍यूनल कह कर आलोचना की जाती है. जैसे अगर मैं कहूं 'गर्व से कहो मैं हिंदू हूं.' तो कहेंगे कि देखिए ये सांप्रदायिक हो गया. उन्‍होंने कहा, मारीशस और नेपाल जैसे देशों में देखिए, वहां पर लोग हिंदू कहलाने में गर्व महसूस करते हैं. लेकिन यही बात अगर हिंदुस्‍तान में में कही जाए तो उसे कम्‍यूनल साबित कर दिया जाएगा.