सिगरेट पीने वाले लोग कई बार ये कोशिश करते हैं कि उनकी ये आदत छूट जाए लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाते. हालांकि, अब वो ऐसा कर सकेंगे. दरअसल, आईआईटी दिल्ली के एक पूर्व छात्र प्रतीक शर्मा ने ऐसा सिगरेट फिल्टर तैयार किया है जो शरीर में जाने वाली निटोटिन की मात्रा को भी कम करेगा और सिगरेट की लत को छोड़ने में भी मदद करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रतीक शर्मा को इस फिल्टर को बनाने का आईडिया साल 2018 में ही आ गया था जब उन्होंने एक सिनेमाघर में नशा नहीं करने का विज्ञापन देखा था. उस समय शर्मा मानव स्वास्थ्य पर प्रदूषण के असर को कम करने की तरकीब की खोज में जुटे थे. 


आईआईटी दिल्ली से 2015 में ग्रेजुएशन पूरा करने वाले प्रतीक ने सिगीबड नाम से ऐसा सिगरेट फिल्टर बनाया है जो लोगों को सिगरेट की लत से दूर होने में मदद करेगा. यह अपने जैसा दुनिया का पहला फिल्टर है. यह फिल्टर बनकर तैयार है और बुधवार से मार्केट में एंट्री कर रहा है. शर्मा का दावा है कि ये फिल्टर स्वाद में कोई बदलाव नहीं करता और शरीर के भीतर जाने वाली 80 परसेंट निकोटिन को फिल्टर कर देता है.


प्रतीक की टीम ने रिसर्च में पाया कि धूम्रपान करने वाले 63 परसेंट इसे छोड़ना चाहते हैं लेकिन वो निकोटिन की लत की वजह से इससे दूरी नहीं बना पाते. ऐसे में सिर्फ 4 फीसदी लोग ही धूम्रपान छोड़ने में कामयाब हो पाते हैं.


उन्होंने दावा किया, ‘सिगीबड धूम्रपान छोड़ने में मदद करने वाला दुनिया का पहला सिगरेट फिल्टर है. यह तीन महीने में आदत छोड़ने में लोगों की मदद करेगा. यह फिल्टर पहले व्यक्ति के शरीर में निकोटिन की मात्रा को कम करके करता है और इससे व्यक्ति की आदत में बदलाव आता है. इसके बाद वो इसे छोड़ देते हैं.'


शर्मा के मुताबिक, सिगीबड के एक पैकेट की कीमत 350 रुपये होगी और इसमें 30 फिल्टर होंगे. वो बताते हैं कि एक फिल्टर का इस्तेमाल तीन बार तक किया जा सकता है लेकिन इसका इस्तेमाल एक बार ही हो तो ज्यादा बेहतर रिजल्ट सामने आते हैं. प्रतीक शर्मा को अपनी सोंच और काम के लिए 2017 में राष्ट्रपति के हाथों ‘स्टार्टअप नेशनल अवार्ड’ मिल चुका है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे