राजू राज/ Sambhal Jama Masjid: संभल में मस्जिद से चल रहा था बिजली चोरी का बड़ा खेल. करीब 150 घरों को दी जा रही थी चोरी. आप यह खबर जानेंगे तो यकीन नहीं करेंगे. लेकिन यह सच है. जिलाधिकारी ने पुलिस फोर्स और बिजली विभाग की टीम के साथ जब संभल में छापामारी की तो कई घरों में चोरी की बिजली पकड़ी गई, मस्जिदों और मदरसों में भी छापेमारी के दौरान कई जगहों पर चोरी सामने आई है. छापेमारी के दौरान बताया गया कि करीब मस्जिदों से 150 घरों में बिजली कनेक्‍शन दिए गए थे. जिसके बाद जिलाधिकारी ने कहा पूरे क्षेत्र को बिजली चोरी से मुक्त करा देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संभल में मस्जिदों में बिजली चोरी
संभल हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ के लिए समाजवादी पार्टी सासंद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में एक तरफ पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. वहीं दूसरी तरफ सासंद के मोहल्ले में प्रशासन का अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर गरज रहा है. इसी बीच बिजली चोरी की शिकायत पर बिजली विभाग ने भी छापेमारी की है. बिजली विभाग की छापेमारी के दौरान घरों में चोरी की बिजली पकड़े जाने के बाद दहशत फैली हुई है. जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में थाना नखासा क्षेत्र के दीपासराय में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप सा मच गया है.


सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के इलाके में छापेमारी
सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के दीपा सराय इलाके में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान सुबह तड़के से शुरू हुआ. पुलिस फोर्स के साथ दीपा सराय में पहुंची बिजली विभाग की टीम के साथ पुलिस फोर्स भी थी. बिजली विभाग के इस कदम से हर तरफ हड़कंप मचा है.


अवैध गतिविधि पर कटवाए कटिया कनेक्शन
प्रशासन ने इस अवैध गतिविधि को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग की टीम के साथ मिलकर कटिया कनेक्शन हटवाए और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया. डीएम ने कहा कि इस प्रकार की चोरी न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पर भी अतिरिक्त दबाव डाल रही है. जांच के दौरान यह भी देखा गया कि कई स्थानों पर बाईपास लाइन का उपयोग कर अवैध तरीके से बिजली खींची जा रही थी.