History: आज ही के दिन 106 साल पहले जन्म थे पहले योग गुरू, सारी दुनिया में बजा था डंका
Advertisement
trendingNow12557845

History: आज ही के दिन 106 साल पहले जन्म थे पहले योग गुरू, सारी दुनिया में बजा था डंका

History of 14th December: इतिहास का हर पन्ना अपनी एक अलग घटना के लिए पहचाना जाता है. 14 दिसंबर का दिन भी काफी अहम है, आज हम आपको इसी दिन के इतिहास का बारे में बताने जा रहे हैं. इस दिन पहले योग गुरु ने जन्म लिया था. जिन्होंने दुनियाभर में अपनी काबिलियत का डंका बजाया था. 

History: आज ही के दिन 106 साल पहले जन्म थे पहले योग गुरू, सारी दुनिया में बजा था डंका

History of 14th December: इतिहास के पन्नों में साल का हर दिन काफी महत्व है. आज साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर का 14वां दिन है. यह दिन भी अपनी कुछ घटनाओं के लिए पहचाना जाता है. 14 दिसंबर के दिन दक्षिणी ध्रुव पर पहली बार इंसान ने कदम रखा था. ध्रुवीय खोज के क्षेत्र में दुनिया के सबसे महान व्यक्तियों में शुमार रोआल्ड एमंडसन ने 1911 में 14 दिसंबर को दक्षिणी ध्रुव पर पहली बार कदम रखा था. नार्वे के एमंडसन जून 1910 में अंटार्कटिका के लिए रवाना हुए थे और लगभग डेढ़ साल की यात्रा के बाद अपने मकसद में कामयाब हुए.

भारत के पहले योग गुरु जन्म

1918 में आज ही के दिन बीके एस आयंगर का जन्म हुआ. कर्नाटक के बेल्लूर में जन्मे आयंगर को देश का पहला योग गुरू होने का गौरव हासिल है. उन्होंने योग अभ्यास और दर्शन पर कई किताबें भी लिखी हैं. जिनमें लाइट ऑन योगा , लाइट ऑन प्राणायाम , लाइट ऑन द योग सूत्र ऑफ़ पतंजलि और लाइट ऑन लाइफ़ शामिल हैं. आयंगर को भारत सरकार ने 1991 में पद्मश्री और 2002 में पद्म भूषण और 2014 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. इसके अलावा टाइम मैगज़ीन की तरफ से भी उन्हें 2004 में 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शामिल किया था. 

इतिहास में 14 दिसंबर की तारीख में दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं:

1924: हिंदी सिनेमा के पहले शोमैन राजकपूर का जन्म. 1930 के दशक में बॉम्बे टॉकीज में ‘क्लैप ब्वॉय’ बने राजकपूर ने पृथ्वी थियेटर से अपने अभिनय जीवन की शुरूआत की और अभिनय के अलावा फिल्म निर्माण और निर्देशन में भी खूब नाम कमाया. 
1972: अमेरिका के ज़रिए चंद्रमा पर भेजा गया मानवयुक्त अंतरिक्ष यान ‘अपोलो 17’ वापस लौटा और इसी के साथ चंद्रमा के अध्ययन का अमेरिका का अभियान खत्म हो गया 
1995: बोस्निया, सर्बिया और क्रोएशिया ने पेरिस में डेटन समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे तीन वर्ष से उनके बीच चल रहे संघर्ष का अंत हो गया.
2012: अमेरिका में कनेक्टिकट के न्यूटाउन में गोलीबारी में प्राइमरी स्कूल के 20 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत. मरने वालों में 20 वर्ष का हमलावर एडम लांजा भी शामिल.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news