8 जनवरी के बाद भयंकर बदलेगा मौसम, कोहरा, बारिश, गलन और हाड़ कंपा देने वाली ठंड कब तक?
Weather: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. देश के कई राज्यों में सर्द मौसम और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. कश्मीर में रातभर हुई बर्फबारी के बाद रात का तापमान कई डिग्री तक बढ़ गया. जानें कब तक रहेगी ये हाड़ कंपा देने वाली ठंड.
Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है. दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में शीतलहर ने ऐसा कोहराम मचाया है कि आम जनजीवन प्रभावित है. पहाड़ी राज्यों में तो तापमान में लगातार नीचे गिर रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को भी ठंड का प्रकोप जारी है. रात भर हुई बर्फबारी के बाद कश्मीर में तापमान में बदलाव दिख रहा है. इसी तरह पंजाब और हरियाणा में सोमवार को भी ठिठुरन रही और दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहा.
दिल्ली में कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार
राजधानी दिल्ली में हफ्तेभर से शीतलहर के साथ-साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है. सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के बाद ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली में दिनभर हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही सुबह घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. 8 और 9 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री रह सकता है. आईएमडी ने 11 और 12 जनवरी को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका जताई है.
यूपी में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से 24 घंटे के भीतर पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 10 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो कि उत्तर प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा. इसकी वजह से 11 व 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
आज इन राज्यों में कोहरे और कोल्ड वेब का अलर्ट
मौसम विभाग ने कल हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. वहीं हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में मेघ गर्जन की चेतावनी दी गई है.
अगले पांच दिनों में बदलेगा मौसम
अगले पांच दिनों के लिए बात करें उसके लिए तो उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट और उसके बाद से 2 से 4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है उसके अलावा पूर्वी भारत में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से 4 डिग्री गिरावट उसके बाद उसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.