नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी और मध्य भारत में बारिश (Rainfall) की संभावना जताई है, जो इसके बाद काफी कम हो जाएगी और अगले चार-पांच दिन उत्तर भारत में बहुत घना कोहरा (Dense Fog) छाया रहेगा.


उत्तर भारत के इन इलाकों में होगी बारिश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 16 और 17 जनवरी को उत्तर-पश्चिमी हिमालय के इलाके में असर दिखाएगा और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 18 से 20 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम भारत (North-West India) को प्रभावित करेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), लद्दाख (Ladakh), गिलगिट-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) और मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश (Light Rain) और बर्फबारी (Snowfall) होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, यूपी की राजनीति में बड़े उलटफेर के संकेत


पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में कहां-कहां दिखेगा बारिश का असर?


मौसम विभाग ने कहा कि बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), ओडिशा (Odisha), पश्चिम बंगाल (West Bengal), सिक्किम (Sikkim), तेलंगाना (Telangana) और तटीय आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा शुक्रवार को विदर्भ (Vidarbha) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.


वहीं 14 और 15 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में और असम (Assam), मेघालय (Meghalaya), नागालैंड (Nagaland), मणिपुर (Manipur), मिजोरम (Mizoram) और त्रिपुरा (Tripura) में 15 जनवरी तक बारिश होने की संभावना है.



ये भी पढ़ें- पंजाब चुनाव में BJP की धमाकेदार एंट्री! टिकट के लिए मिले रिकॉर्ड तोड़ आवेदन


केरल समेत इन राज्यों में अगले 5 दिन में होगी बारिश


आईएमडी (IMD) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और निचले क्षोभमंडल के स्तर (Troposphere Level) पर दक्षिण तमिलनाडु (South Tamil Nadu) में एक चक्रवात के प्रभाव के तहत अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी (Puducherry), कराईकल, केरल (Kerala) और माहे में गरज के साथ बारिश पड़ेगी.


(इनपुट-आईएएनएस)


LIVE TV