दिल्ली में टूटने लगा गर्मी का रिकॉर्ड, राजधानी का ये इलाका रहा सबसे गर्म
दिल्ली (Delhi) में अभी से गर्मी का रिकॉर्ड (Record) टूटता दिखाई दे रहा है. दिल्ली के पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सबसे गर्म दिन (The Hottest Day) रिकॉर्ड किया गया.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. रविवार को राजधानी के पीतमपुरा (Pitampura) और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इलाके में इस सीजन में अब तक का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया है.
कितना रहा तापमान?
पीतमपुरा का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा राजधानी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Sports Complex) का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढें: पत्नी ने किया मटन बनाने से इनकार तो मिला दिया 100 नंबर, पुलिस ने पति पर लिया एक्शन
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो दिल्ली में अगले 5-6 दिन लगातार गर्म हवाएं चलने के भी आसार हैं. बता दें कि शनिवार को ही मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में लू चलने से इनकार किया था. शनिवार को ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत में आईएमडी (IMD) के सीनियर वैज्ञानिक आर के जेनोमानी ने कहा था कि दिल्ली एनसीआर में लू के अगले 5-6 दिनों तक कोई आसार नहीं है.
सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड
विभाग के मुताबिक अमूमन 40 डिग्री अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) होने पर हीट वेव यानी लू की स्थिति बनती है. लेकिन जिस तरह से रविवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया, उससे ये साफ है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों में लू चल सकती है और विभाग की भविष्यवाणी (Prediction) गलत साबित हो सकती है.
ये भी पढें: विधान सभा चुनाव में जीत के बाद अब सरकार गठन पर मंथन, पीएम आवास पर अहम बैठक
कहां पर कितना है तापमान?
जगह अधिकतम न्यूनतम
पालम 38.1 23.3
लोधी रोड 38.3 21.6
रिज 38.4 19.4
आयानगर 38.4 20.5
नजफगढ़ 39.5 26.5
गुड़गांव 37.8 22.9
नोएडा 38.6 21.7
LIVE TV