चेन्नई: चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) के बाद आने वाले दिनों में तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक बार फिर आफत आने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आशंका जताई है कि अगले चार दिनों में तमिलनाडु (Tamilnadu) के अलावा पुडुचेरी, केरल और आंध्र प्रदेश ( Puducherry, Kerala and Andhra Pradesh) के तटीय हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.


बंगाल की खाड़ी में बन रहा है कम दबाव का क्षेत्र


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है. यह कम दबाव का क्षेत्र सोमवार रात तक भारी दबाव वाले वायु क्षेत्र में बदल सकता है और अगले चार दिनों तक तमिलनाडु (Tamil Nadu), पुडुचेरी, केरल और तटीय आंध्र में  मध्यम से भारी और बेहद भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है. 


ये भी पढ़ें- Nivar Cyclone Updates: चक्रवात निवार के चलते Chennai Airport से 26 फ्लाइट रद्द


समुद्र में गई 218 में से 8 नावें वापस लौटी


तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मत्स्य मंत्री डी. जयकुमार ने कहा कि मौसम खराब होने की आशंका को देखते हुए समुद्र में गई 200 से ज्यादा नौकाओं की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार ने कोशिश शुरू कर दी है. इसके लिए कोस्ट गार्ड के जहाजों की मदद भी ली जा रही है. अब तक 218 में 8 नावें सुरक्षित रूप से वापस आ चुकी हैं. मंत्री डी. जयकुमार ने केरल, कर्नाटक, गोवा और लक्षद्वीप में अधिकारियों से अनुरोध किया वे अपने मछली पकड़ने वाले बंदरगाह में तमिलनाडु की नौकाओं को सुरक्षित रूकने की अनुमति और सहायता प्रदान करें.


LIVE TV



कई इलाकों में हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में पैदा होने वाला यह तूफान (Cyclone) 2 दिसंबर को तमिलनाडु (Tamil Nadu) में पहुंच सकता है. इसके चलते तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और कराइकल में 3 दिसंबर तक भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है. मौसम विभाग ने आशंका जताई कि तिरुनेलवेली, तूतिकोरिन और कन्याकुमारी जिले में भारी से भी भारी बारिश हो सकती है. तिरूनेलवेली, रामनाथपुरम में भी भारी बरसात की आशंका है. 


तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया
मौसम विभाग ने भारी बारिश (Heavy Rain) आने की आशंका को देखते हुए अलग-अलग अलर्ट जारी किया है. इडुक्की के लिए रेड अलर्ट और तिरुवनंतपुरम व कोल्लम जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मछुआरों को 30 नवंबर की आधी रात से समुद्र में जाने से रोक दिया गया है. इनके अलावा अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. 


तमिलनाडु में बनाए गए तीन कंट्रोल रूम 
तमिलनाडु (Tamil Nadu) सरकार ने तूफान (Cyclone) से निपटने के लिए राज्य में दो जगह कंट्रोल रूम बनाए हैं. इनमें से कन्याकुमारी में (04651-226235) और तूतिकोरिन में (04612320458) कंट्रोल रूम हैं. जबकि चेन्नई में हालात से निपटने के लिए हेडक्वार्टर बनाया गया है. जिसका कंट्रोल रूम नंबर  (044-29530392) है. 


VIDEO