तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) के तट से आज चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) टकराने वाला है. इस बीच चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) से जाने वाली और चेन्नई आने वाली 26 फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं.
Trending Photos
चेन्नई: चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) के कारण तमिलनाडु (Tamil Nadu) में तेज बारिश शुरू हो गयी है. चेन्नई (Chennai) के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश (Heavy Rain) होने के कारण जलभराव हो गया है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच चेन्नई से जाने वाली और चेन्नई आने वाली 26 फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. यह जानकारी चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) की तरफ से दी गई है.
'बेवजह घर से न निकलें'
बता दें, तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) के तट से आज चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) टकराने वाला है. सरकार पहले से ही चक्रवात निवार (Cyclone Nivar) संकट को देखते हुए सतर्क हैं. एनडीआरआफ (NDRF) की टीमें तैनात कर दी हैं. सरकार की तरफ से गाइडलाइन (Nivar Guidline) जारी कर दी गई है. तटीय इलाकों में बिना वजह लोगों से घर से बाहर निकलने से मना किया गया है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर एनडीआरएफ के करीब 1,200 बचावकर्मियों को तैनात किया गया है .
केंद्र की तरफ से हर संभव मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (CM Edappadi K. Palaniswami) और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (V Narayanasamy) से मंगलवार को बात की. उन्होंने राज्य सरकारों को केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया. आज 26 उड़ानों (Flight Canclled) को रद्द करने के साथ ही ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि तट पार करते समय इस चक्रवाती तूफानी हवा की गति 120-130 किमी प्रति घंटे और अधिकतम 145 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान हैं.
LIVE TV