Weather Update: अगले 24 घंटे में इन राज्यों में संभलकर, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
Weather News: लगातार भारी बारिश के कारण कई प्रदेशों में बुरा हाल है. आम जनजीवन पर असर पड़ा है. वहीं मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान में अगले 24 घंटों के दौरान कई प्रदेशों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
IMD Weather Forecast Today Rainfall Alert: दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को उमस से कुछ राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक यूपी (UP) में अगले 3 दिन मानसून (Monsoon) सक्रिय रहने का अनुमान है. इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है. वहीं रविवार के मौसम की बात की जाए तो 7 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट है. इसी तरह से बात राजस्थान (Rajasthan) की करें तो यहां अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है, यहां भी आज मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
देश के मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chattisgarh), गुजरात (Gujarat), महाराष्ट्र (Maharashtra) के कुछ हिस्सों और गोवा (Goa) में 7 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं मध्य प्रदेश (MP) और सौराष्ट्र में सोमवार 8 अगस्त से लेकर मंगलवार 9 अगस्त तक बारिश होने का अनुमान लगाया है. वहीं तेलंगाना, तटीय और उत्तरी कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में भी अगले कुछ दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक 7 अगस्त को पश्चिम और मध्य भारत में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान मध्य और पश्चिम भारत में बारिश (Rain) से जुड़ा ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है.
बिहार के मौसम का हाल
बिहार में मानसून (Monsoon) कमजोर पड़ने लगा है. यहां अगले कुछ दिन बारिश के आसार बेहद कम हैं. और उमस ने फिर से बिहार के लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. राजधानी पटना (Patna) समेत कई शहरों में बारिश थम गई है. मौसम के जानकारों का कहना है कि मानसून ट्रफ प्रदेश से नहीं गुजर रहा है जिसकी वजह से मूसलाधार बारिश की गतिविधि में अभी कुछ दिनों तक कमी देखी जाएगी. बता दें कि शुक्रवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. राजधानी पटना का तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
नॉर्थ ईस्ट में बारिश का हाल
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 7 अगस्त के बीच तेज बारिश का अलर्ट है. वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भी आज कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है. उत्तर भारत की बात करें तो यूपी में अभी तक उमस और गर्मी से झेल रहे जिलों में आज कुछ राहत मिलने का अनुमान है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर