IMD Weather Alert: उत्तरी भारत की सुबह आज झमाझम बारिश के साथ हुई. दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश से लोगों को राहत मिली. पिछले कई दिनों से लोग बारिश के इंतजार में थे, तो आज सुबह की बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया. IMD ने पहले ही बताया था कि दिल्ली में 30 जून या 1 जुलाई को बारिश हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना


क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र मुंबई ने कहा कि रायगढ़ में कल (1 जुलाई) और रत्नागिरी में कल और परसों (1-2 जुलाई) को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सरल भाषा में ऑरेंज अलर्ट का मतलब खतरा होने पर लोगों को सतर्क रहने के लिए किया जाता है. यह भी कहा जाता है कि ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब मध्यम से भारी बारिश होने की चेतावनी हो.


दक्षिण-पश्चिम मानसून बढ़ा आगे


दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरे उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू, कश्मीर और लद्दाख, राजस्थान के कुछ हिस्सों, पूरी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों चंडीगढ़ में आज 30 जून, 2022 को आगे बढ़ गया है.


पिछले साल मॉनसून ने कब दी थी दस्तक


मौसम विभाग के मुताबिक एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. आपको बता दें कि पिछले साल यानी 2021 में 13 जुलाई को पहुंचा था मॉनसून की शुरुआत हुई थी. आईएमडी ने भविष्यवाणी की थी कि मानसून अपनी सामान्य तिथि से लगभग दो सप्ताह पहले दिल्ली पहुंच जाएगा. हालांकि, यह 13 जुलाई को ही राजधानी पहुंचा.


यह भी पढ़ें: Weather Update: मानसून की पहली बारिश ने तोड़ा गर्मी का गुरूर, आज के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट


LIVE TV