Weather Update: मानसून की पहली बारिश ने तोड़ा गर्मी का गुरूर, आज के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
Advertisement
trendingNow11239375

Weather Update: मानसून की पहली बारिश ने तोड़ा गर्मी का गुरूर, आज के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज भी सुबह से मौसम सुहाना बना हुआ है. दिल्ली के कुछ हिस्सों समेत नोएडा और गाजियाबाद में सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई. ऐसे में मौसम विभाग ने आज के लिए क्या अनुमान जताया है आइए जानते हैं.

Weather Update: मानसून की पहली बारिश ने तोड़ा गर्मी का गुरूर, आज के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

Rainfall Alert: दिल्ली और एनसीआर में मानसून की पहली बारिश (First Monsoon Rain) ने गर्मी का गुरूर तोड़ दिया है. दरअसल साउथ वेस्ट मानसून (South West Monsoon) जब आगे बढ़ते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल पहुंचा तो इन इलाकों में भी झूम कर बदरा बरसे. कुछ जगहों पर हुई तेज बारिश से सावन आने के दो हफ्ते पहले ही सावन की बारिश का अहसास करा दिया. इस तरह गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में मानसून की पहली बारिश हुई. 

आज के मौसम का हाल

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून आते ही उत्तर भारत से उमस भरी गर्मी का दौर खत्म हो गया है. दिल्ली में आज शुक्रवार यानी 1 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे. आज भी तेज बारिश का पूर्वानुमान है. इसी तरह पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं. इसी तरह चार जुलाई को भारी बरसात के दिल्ली और आस-पास आंधी-तूफान आने की संभावना जताई गई है.

IMD के वैज्ञानिक राजेंद्र जेनामणि के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ते हुए बृहस्पतिवार को समूचे उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और दिल्ली को एक साथ कवर किया तो इन राज्यों में अच्छी खासी बारिश दर्ज हुई. गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे तक लगातार तीन घंटे दिल्ली के कई इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज हुई. इस तरह लगातार करीब छह दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा.

आज के लिए आरेंज अलर्ट

IMD ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तापमान की बात करें तो आज का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसी तरह IMD ने 6 जुलाई तक के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए बादल छाए रहने के साथ मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है. यानी ऐसा अनुमान लगाया गया है कि लोगों को जिस खतरनाक और उमस भरी गर्मी से जो राहत मिली है वो अभी हफ्ते भर तक जारी रहेगी. 

इस बार भी देर से आया मानसून

2021 में पिछले साल दिल्ली और आसपास में मानसून 13 जुलाई को पहुंचा था. तब IMD ने कहा था कि मानसून अपनी सामान्य तिथि से लगभग दो सप्ताह पहले दिल्ली पहुंच जाएगा. लेकिन ये 13 जुलाई को दिल्ली पहुंचा. बताया जाता है कि दिल्ली में मानसून आमतौर पर 28 जून तक पहुंच जाता है लेकिन 28 से 29 जून को जिस तरह भीषण उमस से लोगों का हाल बेहाल हुआ उसके बाद तो सभी को बड़ी शिद्दत से इस बारिश का इंतजार था.

WATCH: कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे पर निशाना, 'जब पाप बढ़ता है तो...'

Love Story: 18 साल की आशिया का 61 साल के शमशाद पर आया दिल, अनोखी है लव स्‍टोरी

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news