नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) से मरीजों की संख्या 23 हजार के आंकड़े को पार करके 23077 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1684 नए केस सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 491 मरीज ठीक हुए हैं. इस महामारी से अब तक 718 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक 491 ठीक हुए है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अग्रवाल ने कहा है कि ऐसे जिलों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिनमें 14 दिन से कोई मामला नहीं आया. देश के 80 जिलों में 14 दिन से केस नहीं आया. देखना है कि जिलों में नया केस न आए. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 20.5 पहुंच गई है. 


गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकारों को अनुरोध किया गया है कि लाकडाउन के सही दिशा निर्देश की जानकारी लोगों को पहुचाएं. उन्होंने कहा, "आज गृह मंत्रालय ने 4 इंटर-मिनिस्ट्रियल टीम का गठन किया है. 6 टीमें पहले से ही हैं जिसमे 2 टीमों का फीडबैक आया है. 


ये भी देखें:



इंदौर में 171 कंटेन्मेंट जोन हैं जिसमें से 20 की हालत चिंताजनक है. टीम ने पाया कि पीपीई किट्स पर्याप्त मात्रा उपलध हैं. मुंबई में जो टीम गई थी, उसने स्लम एरिया का दौरा किया. मुंबई के धारावी में सार्वजनिक शौचालय से संक्रमण का खतरा बढ़ा है."