बिहार में शुरू हो गया महाराष्ट्र का तर्क! 'एक्स शिंदे, Next नीतीश', राजद का कटाक्ष
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2569160

बिहार में शुरू हो गया महाराष्ट्र का तर्क! 'एक्स शिंदे, Next नीतीश', राजद का कटाक्ष

Bihar Politics News: बिहार की सियासत में महाराष्ट की राजनीति की चर्चा हो रही है. राजद नेता विजय प्रकाश का कहना है कि महाराष्ट्र के तर्ज पर एक्स शिंदे और नेक्स्ट नीतीश कुमार होने वाला है.

राजद नेता विजय प्रकाश

Bihar Politics: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता विजय प्रकाश ने 21 दिसंबर, 2024 दिन शनिवार की दोपहर राजद प्रधान कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ा खेल होने वाला है. जिसमें जिस तरीके से महाराष्ट्र की राजनीति में गृह मंत्री अमित शाह ने खेला करते हुए शिंदे को हटाकर देवेन्द्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया, ठीक उसी तरह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भी महाराष्ट्र के तर्ज पर एक्स शिंदे और नेक्स्ट नीतीश होने वाला है. जिसकी तैयारी गृहमंत्री अमित शाह ने कर ली है. 

उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नहीं चलती है. वहां सिर्फ गृहमंत्री अमित शाह की चलती है, जो वह चाहते हैं वह अपने मनमर्जी से करते हैं, वही हाल बिहार में भी होने वाला है.पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने वर्तमान बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री और चकाई विधानसभा के विधायक सुमित कुमार सिंह पर कटाक्ष किया. 

उन्होंने कहा कि सुमित कुमार सिंह तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हैं और पूछते हैं कि वह कितने बजे रात में और कितने बजे बीपीएससी के छात्रों से वीडियो कॉलिंग करते थे. तेजस्वी यादव 24 घंटे काम करते रात के 2 बजे भी बीपीएससी के छात्रों से और अन्य जरूरतमंद बिहार की जनता जिस पर अन्याय हो रहा है, उन लोगों से बात कर जानकारी और मदद करते हैं, लेकिन सुमित कुमार सिंह बताएं कि 9 बजे रात के बाद उनका क्या काम है. 

राजद के वरिष्ठ नेता विजय प्रकाश ने कहा कि बालू बेचने वाला रंगरलिया मनाना और बालू का व्यवसाय करना. जबकि तेजस्वी यादव के माई बहन मान योजना को सुमित कुमार सिंह का गाली के रूप में देखना, इससे प्रतीत होता है कि इनका नजरिया कितना गलत है.

यह भी पढ़ें:'मैं छात्रों के साथ हूं', आधी रात तेजस्वी यादव BPSC का पोस्टर लेकर करने लगे प्रदर्शन

कटाक्ष करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वैसे लोग चुनाव जीतकर कैसे चले जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत कटाक्ष करना बंद करें, अन्यथा जब हम लोग कटाक्ष करना शुरू करेंगे, तो वह बिहार और जमुई में मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगें. रात में क्या करता है हमको नहीं पता है. छोटा भाई है सुधर जाए. मेरे नेता के ऊपर पर्सनल कमेंट ना करें. 

बता दें कि पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने तेजस्वी यादव पर ट्वीट के समय और मां बहन मान योजना पर कमेंट किया था.

रिपोर्ट: अभिषेक निरला

यह भी पढ़ें:गेहूं की बुवाई करके लौटे तो देखा घर में वो फांसी पर झूल रही, रिलेशनशिप थी महिला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news