देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47 लाख के पार, 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस
देश में कोरोना वायरस के मामले 47 लाख के आंकड़े को भी पार कर गए हैं. कोरोना से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 47,54,357 तक पहुंच गई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले 47 लाख के आंकड़े को भी पार कर गए हैं. 24 घंटे में 94,372 नए मामले सामने आए हैं और 1114 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 47,54,357 तक पहुंच गई है. अभी 9,73,175 एक्टिव मामले (Active Cases) हैं जबकि 37,02,596 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. संक्रमण से अब तक 78,586 मरीजों की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में 3,120 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सबसे अधिक 3,120 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 61,763 हो गई है. राज्य में शनिवार को 759 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं संक्रमित 21 लोगों की मौत हो गई.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 445 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 72 हो गई. वहीं संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 445 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,230 हो गई.
ये भी पढ़ें: जापान की नाओमी ओसाका ने दूसरी बार जीता महिला US Open का खिताब
हरियाणा में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,783 नए केस
हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 से 24 और लोगों की मौत दर्ज की गई जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 956 हो गई. वहीं शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 2,783 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 91,115 हो गई है.
ये भी पढ़ें: सुशांत केस में ड्रग्स का गोवा कनेक्शन, जानिए कैसे चलता था पूरा नेटवर्क
स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह
इस बीच कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सलाह जारी की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा है. साथ ही पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी पीने, आयुष मंत्रालय के द्वारा बताई गई इम्युनिटी बूस्टिंग दवाओं का सेवन करने और रोजाना योग करने की सलाह दी है.
(इनपुट: भाषा से भी)
ये भी देखें--