नाओमी ओसाका ने फाइनल मैच में विक्टोरिया अजारेंका को दी 1-6,6-3,6-3 से शिकस्त, दूसरी बार जीता यूएस ओपन का खिताब
Trending Photos
न्यूयॉर्क: 22 साल की नाओमी ओसाका ने अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है. यूएसटीए बिली जींस किंग नैशनल टेनिस सेंटर में खेले गए फाइनल में उन्होंने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को शिकस्त दी. खिताबी मुकाबले का पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट से शुरूआत में भी ओसाका पिछड़ गई थी और ऐसा लग रहा था कि ये फाइनल मुकाबला जल्द ही खत्म हो जाएगा. लेकिन उसके बाद ओसाका ने मुकाबले में वापसी करते हुए दूसरे सेट में वापसी की. जिसके बाद ओसाका ने तीसरे सेट को भी अपने नाम किया, और अजारेंका को 1-6,6-3,6-3 से शिकस्त दी.
A championship won on an incredible rally!@naomiosaka clinches the #USOpen in three sets over Victoria Azarenka. pic.twitter.com/yVVd0Q0mnN
— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020
जापान की नाओमी ओसाका ने दूसरी बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं, 1994 के बाद यह पहला मौका है जब किसी महिला खिलाड़ी ने पहला सेट हारने के बाद यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया हो. इससे पहले सेमीफाइनल में जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी को 7-6(1), 3-6, 6-3 से मात देकर फाइनल में प्रवेश हासिल किया था.
From start to finish.@naomiosaka completes an impressive #USOpen with a 1-6, 6-3, 6-3 win over Victoria Azarenka in the final! pic.twitter.com/GzhXpFVhnf
— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020
इसके अलावा अजारेंका तीसरी बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन उन्हें इस बार भी हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले वह 2012 और 2013 में भी यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन दोनों ही बार उन्हें सेरेना विलियम्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.