नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या सात लाख के पार चली गई है. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 7,19,665 हो गई है. अब तक इस महामारी से 20,160 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 22,252 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 467 लोगों की मौत हुई है. सिर्फ चार दिन पहले देश में संक्रमितों की संख्या छह लाख पहुंची थी. कोविड-19 की जांच की संख्या भी एक करोड़ से अधिक हो गई. अब तक 1 करोड़ 2, 11, 092 कोरोना टेस्ट हुए हैं. कल भारत में 2 लाख 41 हजार 430 टेस्ट हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार पांचवे दिन आए 20 हजार से अधिक केस
यह लगातार पांचवां दिन है जब देश में कोरोना के 20 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. भारत रविवार को रूस को पीछे छोड़ते हुए कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला तीसरा देश बना. संक्रमण के कुल मामलों में अब केवल अमेरिका और ब्राजील ही भारत से आगे हैं. देश में कोविड-19 के 4,39,947 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और 2,59,557 मरीजों का इलाज चल रहा है.


पिछले 24 घंटे में जो 467 मौत कोरोना वायरस से हुई हैं, उसमें सबसे ज्यादा 204 महाराष्ट्र में हुई हैं. 61 तमिलनाडु, 48 दिल्ली, 29 कर्नाटक, 24 उत्तर प्रदेश, 22 पश्चिम बंगाल और 17 गुजरात में हुई हैं. तेलंगाना और हरियाणा में 11 लोगों की जान इस महामारी से पिछले 24 घंटे में गई है. आंध्रप्रदेश में 7, जम्मू-कश्मीर में छह, राजस्थान और पंजाब में 5, बिहार, केरल और ओडिशा में दो जबकि अरुणाचल प्रदेश और झारखंड में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.