ISRO Chief S Somanath: भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) के चीफ एस सोमनाथ (S Somanath) ने कहा है कि भारत के पास चंद्रमा, मंगल और शुक्र ग्रह तक की यात्रा करने की पर्याप्त क्षमता है लेकिन हमें अपना आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है. इसके साथ ही हमें स्पेस सेक्टर के लिए कुछ और अधिक निवेश की आवश्यकता है. क्योंकि अंतरिक्ष क्षेत्र का विकास तेजी से होना चाहिए और ये बात पूरे देश के विकास से भी जुड़ी है. यही हमारा मिशन है. इसके साथ ही हम उस विजन को पूरा करने के लिए एकदम तैयार हैं जो पीएम मोदी ने हमें दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसरो चीफ का बड़ा बयान


चंद्रयान 3 की कामयाब लैंडिंग के बाद चांद के निरीक्षण का काम तेजी से चल रहा है. विक्रम लैंडर से बाहर निकलने के बाद प्रज्ञान रोवर कई बड़े मूवमेंट कर चुका है. इसके साथ ही इसरो चीफ ने कहा है कि वो दिन दूर नहीं है जब चांद पर भारत के किसी अंतरिक्षयात्री के पैर पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा देश काफी पावरफुल है. उन्होंने युवाओं से पढ़ने और राष्ट्र के लिए काम करने की सलाह दी है.


इसरो की उपलब्धियों को जानिए


हाल ही में जी न्यूज़ को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इसरो की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सोमनाथ ने कहा था कि बीते 10 सालों में करीब 300 सैटेलाइट लॉन्च हुए हैं.  PSLV कर्मिशियल क्षेत्र में पॉपुलर होने के साथ डिमांड में है. वहीं एएसएसएलवी को भी कमर्शियल लॉन्च के लिए डेवलप किया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि इसरो की टीम सूर्य मिशन, गगनयान के साथ ही शुक्रयान पर भी काम कर रही है. अगले मार्श मिशन पर भी काम जारी है.