Corona Vaccine के पेटेंट हटाने के US के समर्थन पर भारत ने जारी किया बयान, बताया- इससे क्या होगा फायदा
भारत सरकार ने अमेरिका द्वारा कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के पेटेंट्स हटाने के लिए डब्ल्यूटीओ में भारत और दक्षिण अफ्रिका के प्रस्ताव का समर्थन करने के बाद अपना बयान जारी किया है और इसका स्वागत किया है.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) के निर्माण और वितरण में तेजी लाने के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार के व्यापार संबंधित पहलुओं (ट्रिप्स) के कुछ नियमों में अस्थायी छूट देने के लिए अमेरिका की तारीफ की है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बयान जारी किया है और अमेरिका के बयान का स्वागत किया है.
भारत के प्रस्ताव को 120 से ज्यादा देशों का समर्थन
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बयान में कहा, 'वैश्विक स्वास्थ्य संकट और कोविड-19 महामारी से निपटने की जरूरत को देखते हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका ने 2 अक्टूबर 2020 को विश्व व्यापार संगठन (WTO) में एक प्रस्ताव पेश किया था. इसमें कहा गया है कि विकासशील देशों के लिए टीकों और दवाओं की त्वरित व सस्ती पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ट्रिप्स पर समझौते के मानदंडों में छूट दी जाए. भारत और अन्य समान सोच वाले देशों द्वारा सक्रिय प्रयासों के परिणामस्वरूप इस प्रस्ताव को 120 से अधिक देशों का समर्थन प्राप्त हुआ है.'
पीएम मोदी ने दी थी जो बाइडेन को जानकारी
बयान में आगे कहा गया, '26 अप्रैल 2021 को फोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को डब्ल्यूटीओ (WTO) में भारत की इस पहल के बारे में जानकारी दी, जिसका उद्देश्य मानवता का लाभ है.'
मंत्रालय ने बताया- प्रस्ताव को मंजूरी के बाद क्या होगा फायदा
मंत्रालय ने कहा, 'हम इस पहल के लिए समर्थन को लेकर 5 मई को घोषित अमेरिकी सरकार के बयान का स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि एक सर्वसम्मति आधारित दृष्टिकोण के साथ डब्ल्यूटीओ में इस छूट को जल्द ही मंजूरी दी जा सकती है. यह छूट सस्ते कोविड-19 टीके और आवश्यक चिकित्सा उत्पादों के उत्पादन की गति को बढ़ाने व समय पर इनकी उपलब्धता को सक्षम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.'
लाइव टीवी