Coronavirus Latest Updates: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है और लगातार दूसरे दिन देश में 4200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19 in India) के कुल 4518 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान महामारी से 9 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है.


देश में 4.31 करोड़ हुई संक्रमितों की संख्या


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के 4518 नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 81 हजार 335 हो गई है, जबकि महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 701 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 2779 मरीज ठीक हुए और अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 4 करोड़ 26 लाख 30 हजार 852 हो गई है.


देश में कोविड-19 के 25782 एक्टिव मरीज


भारत में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ने के साथ ही एक्टिव मरीजों (Coronavirus Active Cases in India) की संख्या भी एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ने लगी है और पिछले 24 घंटे में इसमें 1730 का इजाफा हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कोरोना वायरस के 25782 एक्टिव मरीज मौजूद हैं.


लगातार दूसरे दिन कोरोना के 4200 हजार से ज्यादा केस


देश में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 (Covid-19 Cases in India) के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले रविवार (5 जून) को 4,270 नए केस दर्ज किए गए थे. वहीं 4 जून को देशभर में कोरोना वायरस के 3,962 नए मामले सामने आए थे. पिछले 1 सप्ताह से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.


ये भी पढ़ें- कोरोना और मंकीपॉक्स के खतरे के बीच भारत आया एक नया वायरस, जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके


अब तक 194 करोड़ वैक्सीन की डोज


कोरोना से बचाव के लिए देश में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है और अब तक 194 करोड़ से अधिक डोज लगाी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वैक्सीन की 2,57,187 डोज लगाई गई. इसके बाद कुल डोज की संख्या 1,94,12,87,000 हो गई है.



लाइव टीवी