नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले तीन दिन में दूसरी बार एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.15 लाख नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार (5 अप्रैल) को कोविड-19 के 1.03 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे.


पिछले 24 घंटे में 115736 लोग हुए संक्रमित


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 15 हजार 736 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 630 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 28 लाख 1 हजार 785 हो गई है और 1 लाख 66 हजार 177 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


ये भी पढ़ें- देशभर में अचानक क्यों बढ़े Covid-19 के मामले? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताए कारण


16 सितंबर 2020 को आए थे 97894 नए केस


महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक यह एक दिन में मिले कुल संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले सोमवार (5 अप्रैल) को देशभर में 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. वहीं पिछले साल एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 16 सितंबर को आए थे और 97894 केस दर्ज किए गए थे. अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश बन गया है, जहां एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के एक लाख से ज्यादा मामले आए हों.


24 घंटे में बढ़े 55 हजार  एक्टिव केस


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 59 हजार 856 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 17 लाख 92 हजार 135 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 55 हजार 250 बढ़ोतरी हुई है और अब भारत में कोरोना वायरस के 8,43,473 एक्टिव केस मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi: ये है नाइट कर्फ्यू के लिए ई-पास बनाने का तरीका, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल


लाइव टीवी



देशभर में अब तक लगी 8.7 करोड़ वैक्सीन की डोज


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब तक देशभर में वैक्सीन की 8 करोड़ 70 लाख 77 हजार 474 डोज लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक (6 अप्रैल) देशभर में 25 करोड़ 14 लाख 39 हजार 598 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 12 लाख 8 हजार 329 टेस्ट मंगलवार को किए गए थे.


महाराष्ट्र में हैं सबसे ज्यादा खराब हालात


देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी आई है, लेकिन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55 हजार 469 नए केस मिले. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 297 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके कारण मृतकों की कुल संख्या 56 हजार 330 हो गई है. महाराष्ट्र में सोमवार को 47 हजार 288 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और 155 मरीजों की मौत हुई. वहीं रविवार को राज्य में संक्रमण के 57,074 नए मामले सामने आए थे.