Best Smart City Award: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को 2022 के लिए भारत स्मार्ट सिटी पुरस्कारों की घोषणा की. पुरस्कार 27 सितंबर को इंदौर में एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किए जाएंगे. अलग-अलग श्रेणियों में 66 विजेताओं में से, मध्य प्रदेश ने सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जीता और तमिलनाडु ने दूसरा स्थान हासिल किया है. राजस्थान और उत्तर प्रदेश संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्रालय के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश श्रेणी में चंडीगढ़ को नंबर एक स्थान दिया गया है. चंडीगढ़ अपनी ई-शासन सेवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशासन श्रेणी में भी विजेता रहा है. मोदी सरकार द्वारा विकसित किए जा रहे देश के 100 स्मार्ट शहरों में इंदौर को शीर्ष स्थान, गुजरात के सूरत को दूसरा स्थान और उत्तर प्रदेश के आगरा को तीसरा स्थान मिला. 


पिछले साल अक्टूबर में इंदौर को लगातार छठी बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया था. पर्यावरण निर्माण की श्रेणी में, कोयंबटूर को उसकी आदर्श सड़कों और झीलों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए सर्वश्रेष्ठ शहर का दर्जा दिया गया. इसके बाद इंदौर का स्थान रहा, जबकि न्यू टाउन कोलकाता और कानपुर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. एक इन्क्यूबेशन सेंटर के साथ 'इकोनॉमी' श्रेणी में जबलपुर विजेता रहा, जबकि इंदौर और लखनऊ उसके बाद अगले दो स्थानों पर रहे.


मंत्रालय के अनुसार चंडीगढ़ को साइकिल पटरी के साथ सार्वजनिक बाइक शेयरिंग (पीपीपी) के लिए मोबिलिटी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ शहर घोषित किया गया है. इसके बाद न्यू टाउन कोलकाता और सागर का स्थान है. इंदौर ने वायु गुणवत्ता सुधार और ऊर्ध्वाधर उद्यानों के साथ अहिल्या वन के लिए शहरी पर्यावरण श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ शहर का पुरस्कार भी जीता है. इसी श्रेणी में शिवमोगा और जम्मू को ‘डेवलपमेंट इन कन्जर्वेंसीज’ और ‘ई-ऑटो’ में उनकी पहल के लिए पुरस्कार देने की घोषणा की गई.


(इनपुट: एजेंसी)