नई दिल्ली: भारत आयोडीन बेस्ड हैंड सैनिटाइजर (iodine-based hand sanitizers) को बाजार में उतारने वाला दुनिया का पहला देश होगा. वर्तमान में अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर (alcohol-based sanitizers) का दुनियाभर में प्रचलन है. आयोडीन आधारित सैनिटाइजर आने के बाद भारत ऐसे उत्पादों का मैन्युफैक्चरिंग हब होगा. जानकारी के अनुसार आयोडीन बेस्ड सैनिटाइजर को I2Cure नाम से बाजार में लाया जाएगा. इसे सिंगापुर (Singapore) की एक बायोटेक्नोलॉजी फर्म I2Pure द्वारा बनाया जाएगा जिस पर इसका पेटेंट है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो सप्ताह में हो सकता है लॉन्च
आयोडीन आधारित सैनिटाइजर अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से ज्यादा प्रभावी होगा. यह वायरस (crornavirus) को खत्म करने के लिए ज्यादा कारगर होगा. इसके उत्पादों को देश में अगले दो सप्ताह में लॉन्च करने की तैयारी है. अमेरिकी वैज्ञानिक जैक केसलर के एक शोध के मुताबिक आयोडीन में जबरदस्त कीटाणुनाशक गुण होते हैं. यह एक एंटीसेप्टिक है.


यह भी पढ़ें: हाथरस केस: SP को आरोपियों की चिट्ठी, झूठे मामले में फंसाए जाने की दी दलील


दो बूंद ही होंगी काफी
I2Pure के ग्लोबल प्रेजीडेंट अनिल केजरीवाल के मुताबिक आयोडीन आधारित सैनिटाइजर कोरोनवायरस (C0vid-19) के खिलाफ प्रभावी है. निर्माता कंपनी सैनिटाइटर के लिए ‘इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन’ की मांग कर रही है. अनिल केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि आयोडीन बेस्ड सैनिटाइजर अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइज़र के मुकाबले 12 घंटे तक अधिक प्रभावी है. जबकि अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर को बार-बार यूज करने की आवश्यकता होती है. इसकी दो बूंद ही काफी हैं. अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर (Sanitizers)  से स्किन में ड्राईनेस आ जाती है. आयोडीन बेस्ड सैनिटाइजर को आप नाक, होंठ और हाथों पर इस्तेमाल कर सकते हैं.


LIVE TV