भारतीय रक्षा मंत्रालय ने खारिज किए चीन के आरोप, दिया ये बयान
भारत ने चीन के आरोपों का खंडन किया है. चीन ने भारत पर उकसावे की कार्रवाई का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने खारिज कर दिया.
नई दिल्ली: भारत (India) ने पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में सोमवार की घटना पर चीन (China) के आरोपों का खंडन किया है. चीन ने भारत पर उकसावे की कार्रवाई का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने खारिज कर दिया है. चीन के आरोपों के बाद रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत ने कभी एलएसी (LAC) के नियमों का उल्लंघन नहीं किया.
भारतीय सेना (Indian Army) ने अपने बयान में कहा, 'भारत एलएसी पर तनाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन चीन स्थिति को तनावपूर्ण बनाने के लिए लगातार उकसावे वाली कार्रवाई कर रहा है. भारतीय सेना ने कभी भी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार नहीं की और गोलीबारी समेत किसी आक्रामक तरीके का इस्तेमाल नहीं किया.'
बयान में आगे कहा गया, 'गंभीर उकसावे के बावजूद भारतीय सैनिकों ने अत्यंत संयम बरता और परिपक्व एवं जिम्मेदार तरीके से व्यवहार किया. भारत जहां एलएसी पर तनाव कम करने की कोशिश में लगा हुआ है, चीन जान-बूझकर उकसावे वाली गतिविधियां कर रहा है.'
चीन ने ग्लोबल टाइम्स के जरिये भारत को दी धमकी, जानिए क्या कहा
सेना ने अपने बयान में कहा, 'ये चीनी पीएलए है जो समझौतों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन कर रही है और आक्रामक युक्तियां अपना रही है सोमवार को, चीनी पीएलए के सैनिकों ने एलएसी के पास हमारे एक अग्रिम ठिकाने के करीब आने का प्रयास किया. चीन के सैनिकों ने LAC पर हवाई फायरिंग के जरिये अतिक्रमण की कोशिश भी की. 7 सितंबर को PLA ने घुसपैठ की कोशिश भी की. पीएलए के सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को डराने के प्रयास में हवा में कुछ राउंड गोलियां चलाईं'.
बयान में कहा गया, 'चीन के सैनिकों की उकसावे वाली कार्रवाई के बावजूद भारतीय सैनिकों ने अत्यंत संयम दिखाया और परिपक्व एवं जिम्मेदार तरीके से व्यवहार किया. भारतीय सेना शांति स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन साथ ही राष्ट्रीय अखंडता और संप्रभुता की किसी भी कीमत पर रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पि है.'
LIVE टीवी: