Indian Army: इंटीग्रेशन, एआई, मशीन लर्निंग... 2025 में पूरी तरह बदल जाएगी सेना, 5 बड़ी बातें
Reforms In Indian Army: भारतीय सेना ने 2025 में लागू किए जाने वाले सुधारों का खाका खींच लिया है. इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड को ठीक से शुरू करने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के इस्तेमाल से लेकर स्वदेशी पर जोर रहेगा.
Indian Army News: भारत की सेना 2025 में तमाम सुधार लागू करने जा रही है. एकीकृत सैन्य कमान '‘निर्बाध तरीके से शुरू करने' के लिए उठाए जा रहे सक्रिय कदम, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और मशीन लर्निंग के माध्यम से स्वदेशी समाधानों का उपयोग एवं रक्षा कूटनीति को बढ़ावा देना, 2025 में सेना के सुधारों के खाका का हिस्सा हैं. सेना के लिए 2025 को ‘सुधारों का वर्ष’ घोषित किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ये सुधार देश की रक्षा तैयारियों में 'अभूतपूर्व' प्रगति की नींव रखेंगे और 21वीं सदी की चुनौतियों के बीच भारत की सुरक्षा एवं संप्रभुता सुनिश्चित करेंगे. 5 प्वाइंट्स में जानें सेना का प्लान.