जम्मू: भारतीय सेना (Indian Army) ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना ने 3 घुसपैठियों को मार गिराया है. पाकिस्तान की आर्मी इन आतंकवादियों की भारत सीमा में घुसपैठ करवाना चाहती थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सेना भारतीय सीमा में घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रही थी. इसके लिए पाकिस्तान की सेना कई दिनों से नौशेरा, पूंछ और हीरानगर समेत कई सेक्टरों में फायरिंग कर रही है. कल रात से मेंढर और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की तरफ फायरिंग की जा रही थी, मोर्टार भी दागे जा रहे थे. जिससे सीमा के पास रहने वाले लोगों को भी नुकसान पहुंचा है. लेकिन फिर भी भारतीय सेना पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. पाकिस्तानी घुसपैठिये भारत की सीमा में घुसने में कामयाब नहीं हो पाए.


ये भी पढ़ें- कोरोना: भारत सातवां सर्वाधिक प्रभावित देश, फ्रांस और जर्मनी को छोड़ा पीछे


सुरक्षाबलों का कहना है कि जब तक हम घुसपैठियों डेडबॉडीज को रिकवर नहीं कर लेते, तब तक बताना मुश्किल है कि कुल कितने घुसपैठिये मारे गए हैं. इनकी संख्या 3 से ज्यादा भी हो सकती है.


ये भी देखें...