कोरोना: भारत सातवां सर्वाधिक प्रभावित देश, फ्रांस और जर्मनी को छोड़ा पीछे
Advertisement
trendingNow1689220

कोरोना: भारत सातवां सर्वाधिक प्रभावित देश, फ्रांस और जर्मनी को छोड़ा पीछे

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है. 

कोरोना: भारत सातवां सर्वाधिक प्रभावित देश, फ्रांस और जर्मनी को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है. देश में संक्रमण के 1,82,143 मामले हैं. डब्ल्यूएचओ ट्रैकर के अनुसार रविवार रात साढ़े दस बजे तक दुनिया भर में संक्रमण के 59,34,936 मामले हैं और 3,67,166 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,380 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,82,143 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,164 हो गई है. डब्ल्यूएचओ ट्रैकर के अनुसार, अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत कोविड-19 से सातवां सबसे अधिक प्रभावित देश है. 

अमेरिका संक्रमण के 17,16,078 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है, जबकि 1,82,143 मामलों के साथ भारत सातवें स्थान पर है. जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण के1,81,482 , तुर्की में 1,63,103 और ईरान में1,48,950 मामले हैं. ब्राजील में कोरोना के संक्रमण के कुल 5.01 लाख केस हैं और यहां पर 28 हजार मौत हुई हैं. फिलहाल 2.67 लाख एक्टिव केस हैं और 2 लाख पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. 8,300 लाख मरीजों की हालत नाजुक है.

भारत में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित 
भारत में कोविड-19 से महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित राज्य है, जहां अब तक 68,168 मामले सामने आए हैं और 2,197 लोगों की मौत हो चुकी हैं. तमिलनाडु राष्ट्रीय तालिका में दूसरे स्थान पर है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 22,333 पहुंच गई है. दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर 19,844 हो गये हैं और राष्ट्रीय कोविड-19 तालिका में यह तीसरे स्थान पर है. गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 438 नए मरीज सामने आए और 31 संक्रमितों की मौत हुई. इसी के साथ राज्य में मामलों की संख्या 16,794 पर पहुंच गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,038 हो गया. 

ये भी देखें-

 

Trending news