भारतीय सेना की पाक और PAK सेना को चेतावनी, `जो भी घाटी में शांति भंग करने आएगा, उसे खत्म कर देंगे`
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लों ने यह चेतावनी दी.
नई दिल्ली : कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान जहां भारत से द्विपक्षीय रिश्ते खत्म करने में लगा हुआ है, वहीं खुफिया एजेंसियों ने भी अलर्ट जारी किया है कि पाक प्रायोजित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत में बड़े आतंकी हमले की साजिश में है. पाकिस्तान या उसकी सेना की तरफ से कश्मीर में शांति भंग करने को लेकर किए जाने वाले प्रयासों की प्रबल आशंका को देखते हुए भारतीय सेना ने आगाह किया है कि अगर पाक की तरफ से घाटी में कोई भी शांति भंग करने के लिए आएगा तो हम उसे खत्म कर देंगे. भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लों ने यह चेतावनी दी.
चिनार कॉर्प्स की तरफ से ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि 'पाकिस्तान और पाकिस्तान सेना हमेशा से कश्मीर घाटी में शांति भंग करता रहे हैं. कश्मीर में कुछ घटनाओं को लेकर हाल ही में पाकिस्तान ने खुलेआम धमकी भी दी है. इसके बावजूद हम इन सभी का ध्यान रखेंगे. अगर कोई घाटी में शांति भंग करने की कोशिश करने के लिए आता है तो हम उसे खत्म कर देंगे!"
लाइव टीवी...